ETV Bharat / state

दिल्ली से पहले भोपाल पहुंचेगा महाराष्ट्र के सैकड़ों किसानों का दल, CM हाउस का कर सकते हैं घेराव

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:41 PM IST

कृषि कानून के खिलाफ देशभर से किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. ताकि वह सोई हुई केंद्र सरकार को जगा सकें. देश के अन्य हिस्सों के साथ महाराष्ट्र के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होने के लिए निकल गए हैं. महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू भाऊ कडू की अगुवाई में सैकड़ों किसान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन फिलहाल वह भोपाल पहुंचेंगे.

Batch of hundreds of farmers of Maharashtra
महाराष्ट्र के सैकड़ों किसानों का जत्था

बैतूल। महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू भाऊ कडू की अगुवाई में सैकड़ों किसान रविवार सुबह बैतूल से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. यह किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगे. महाराष्ट्र के किसानों का यह दल शनिवार रात को ही बैतूल पहुंच गया था. जहां रात के विश्राम के बाद अब यह दल दिल्ली के लिए रवाना होगा. इससे पहले इन किसानों ने रविवार को बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

भोपाल पहुंचेगा महाराष्ट्र के सैकड़ों किसानों का जत्था

राज्य मंत्री का काफिला सीएम हाउस का कर सकता है घेराव

राज्य मंत्री बच्चू भाऊ कडू ने अपना यात्रा के बारे में बताया कि किसानों का यह काफिला इटारसी के बाद भोपाल में रात्रि विश्राम करेगा और फिर आगे रवाना होगा. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सैकड़ों किसान महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं. इनके द्वारा भोपाल में सीएम हाउस का घेराव किए जाने की संभावना है. उनके मुताबिक किसानों का यह दल 10 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगा.

अगला पड़ाव भोपाल

बैतूल से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू भाऊ कडू ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में कहा कि आज हमने बाबा साहेब आंबेडकर, रानी दुर्गावती और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. जो महापुरुष थे उन्होंने आखिरी दम तक आम लोगों की बात रखी, वे राजा थे लेकिन जनता के साथ थे. ऐसे मौके पर हम मोदी जी से आशा करते हैं कि आप भी सेवक बन कर आओ प्रधानमंत्री बन कर मत आना. किसानों के साथ सेवक बनकर आओ तब जाकर हल निकलेगा. यही उम्मीद हम उनसे करते हैं. आज हम इटारसी में थोड़ी देर रुकेंगे और भोपाल ठहरेंगे.

वहीं सीएम हाउस का घेराव करने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि 'मैं बताकर थोड़ी जाऊंगा मैं नहीं बता सकता'. लेकिन सीएम हाउस जाकर सीएम शिवराज से मिलना ही है. बता दें कि कल रात ही यह दल मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुका था. उन्होंने विधायक निलय डागा के वियर हाउस में रात्रि विश्राम किया था. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मोजरी से यह किसान रैली शुरू हुई है. राज्य मंत्री खुद भी बाइक चलाकर यहां आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. लेकिन मोदी सरकार बात सुनने को तैयार नहीं है. मोदी सरकार को बताना चाहिए कि कृषि कानून से किसानों को क्या फायदा होने वाला है.

बैतूल। महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू भाऊ कडू की अगुवाई में सैकड़ों किसान रविवार सुबह बैतूल से दिल्ली के लिए निकल चुके हैं. यह किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होंगे. महाराष्ट्र के किसानों का यह दल शनिवार रात को ही बैतूल पहुंच गया था. जहां रात के विश्राम के बाद अब यह दल दिल्ली के लिए रवाना होगा. इससे पहले इन किसानों ने रविवार को बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.

भोपाल पहुंचेगा महाराष्ट्र के सैकड़ों किसानों का जत्था

राज्य मंत्री का काफिला सीएम हाउस का कर सकता है घेराव

राज्य मंत्री बच्चू भाऊ कडू ने अपना यात्रा के बारे में बताया कि किसानों का यह काफिला इटारसी के बाद भोपाल में रात्रि विश्राम करेगा और फिर आगे रवाना होगा. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सैकड़ों किसान महाराष्ट्र के राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू कडू के नेतृत्व में दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे हैं. इनके द्वारा भोपाल में सीएम हाउस का घेराव किए जाने की संभावना है. उनके मुताबिक किसानों का यह दल 10 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगा.

अगला पड़ाव भोपाल

बैतूल से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले राज्य मंत्री और किसान नेता बच्चू भाऊ कडू ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में कहा कि आज हमने बाबा साहेब आंबेडकर, रानी दुर्गावती और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. जो महापुरुष थे उन्होंने आखिरी दम तक आम लोगों की बात रखी, वे राजा थे लेकिन जनता के साथ थे. ऐसे मौके पर हम मोदी जी से आशा करते हैं कि आप भी सेवक बन कर आओ प्रधानमंत्री बन कर मत आना. किसानों के साथ सेवक बनकर आओ तब जाकर हल निकलेगा. यही उम्मीद हम उनसे करते हैं. आज हम इटारसी में थोड़ी देर रुकेंगे और भोपाल ठहरेंगे.

वहीं सीएम हाउस का घेराव करने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि 'मैं बताकर थोड़ी जाऊंगा मैं नहीं बता सकता'. लेकिन सीएम हाउस जाकर सीएम शिवराज से मिलना ही है. बता दें कि कल रात ही यह दल मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुका था. उन्होंने विधायक निलय डागा के वियर हाउस में रात्रि विश्राम किया था. महाराष्ट्र के अमरावती जिले के मोजरी से यह किसान रैली शुरू हुई है. राज्य मंत्री खुद भी बाइक चलाकर यहां आए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों का कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. लेकिन मोदी सरकार बात सुनने को तैयार नहीं है. मोदी सरकार को बताना चाहिए कि कृषि कानून से किसानों को क्या फायदा होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.