ETV Bharat / state

बैतूल: भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, घरों में घुसा पानी - Heavy rains in betul

बैतूल जिले में गुरुवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर जारी है. जहां नदी नाले उफान पर हैं, जिसकी वजह से आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Heavy rains in betul
भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:51 PM IST

बैतूल। बैतूल जिले में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज बारिश शुक्रवार भी जारी रही. जिसके चलते जिले के लगभग सभी ब्लॉकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के छोटे और बड़े नदी- नाले उफान पर हैं, तो वहीं नेशनल हाईवे भी ब्लॉक हो गया. सड़क के दोनों तरफ लगभग तीन जगह पर रपटों के ऊपर से पानी बहने के बाद वाहनों को जहां तहां रोका गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रपटों के ऊपर से पानी जाने के कारण ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. शहर के विनोबा नगर इलाके में बहने वाले हाथी नाले की बाउंड्रीवाल टूट गई और घरों में सड़कों का पानी घुसने के बाद लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

Heavy rains in betul
भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 69 पर सूखी और धार नदी उफान पर आने के बाद कई घंटों तक यातायात रोकना पड़ा. इसके अलावा शाहपुर से गुजरने वाली माचना नदी जहां पूरे वेग से बह रही है, तो वहीं तहसील कार्यालय के सामने हाईवे पर बने हुए रपटे के ऊपर से पानी गुजरने के कारण मार्ग बंद हो गया. इस रपटे से दोपहिया वाहन और पैदल चलने वाले अपनी जान की परवाह ना करते हुए रपटा पार करते नजर आए. शाहपुर क्षेत्र में मगरडोह, भौंरा और बीजासन नदी भी उफान पर है. आमला में तेज बारिश लगातार जारी है. बेल और भैंसई नदी सहित नदी नाले उफान पर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि, बैतूल बाजार से सोहागपुर जाने वाले मार्ग पर रपटों के ऊपर से पानी गुजरने के कारण यह रास्ता बंद करना पड़ा.

Betul
भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

टूटी नाले की बाउंड्रीवाल, घरों में घुसा पानी

विनोबा नगर इलाके से बहने वाले हाथी नाले का बाउंड्रीवाल टूट गया. जिसकी वजह से घरों में पानी घुस गया. इलाके में रहने वाली वृद्ध महिला बसंती बाई पंवार और राजू पंवार के घरों में पानी घुसने के कारण घर में रखा हुआ सामान भी गीला हो गया.

बैतूल। बैतूल जिले में गुरुवार रात से शुरू हुई तेज बारिश शुक्रवार भी जारी रही. जिसके चलते जिले के लगभग सभी ब्लॉकों में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के छोटे और बड़े नदी- नाले उफान पर हैं, तो वहीं नेशनल हाईवे भी ब्लॉक हो गया. सड़क के दोनों तरफ लगभग तीन जगह पर रपटों के ऊपर से पानी बहने के बाद वाहनों को जहां तहां रोका गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रपटों के ऊपर से पानी जाने के कारण ग्रामों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. शहर के विनोबा नगर इलाके में बहने वाले हाथी नाले की बाउंड्रीवाल टूट गई और घरों में सड़कों का पानी घुसने के बाद लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

Heavy rains in betul
भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 69 पर सूखी और धार नदी उफान पर आने के बाद कई घंटों तक यातायात रोकना पड़ा. इसके अलावा शाहपुर से गुजरने वाली माचना नदी जहां पूरे वेग से बह रही है, तो वहीं तहसील कार्यालय के सामने हाईवे पर बने हुए रपटे के ऊपर से पानी गुजरने के कारण मार्ग बंद हो गया. इस रपटे से दोपहिया वाहन और पैदल चलने वाले अपनी जान की परवाह ना करते हुए रपटा पार करते नजर आए. शाहपुर क्षेत्र में मगरडोह, भौंरा और बीजासन नदी भी उफान पर है. आमला में तेज बारिश लगातार जारी है. बेल और भैंसई नदी सहित नदी नाले उफान पर हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि, बैतूल बाजार से सोहागपुर जाने वाले मार्ग पर रपटों के ऊपर से पानी गुजरने के कारण यह रास्ता बंद करना पड़ा.

Betul
भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

टूटी नाले की बाउंड्रीवाल, घरों में घुसा पानी

विनोबा नगर इलाके से बहने वाले हाथी नाले का बाउंड्रीवाल टूट गया. जिसकी वजह से घरों में पानी घुस गया. इलाके में रहने वाली वृद्ध महिला बसंती बाई पंवार और राजू पंवार के घरों में पानी घुसने के कारण घर में रखा हुआ सामान भी गीला हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.