बैतूल। बैतूल जिले में पूरा श्रावण गर्मी और उमस के बीच बीतने के बाद भाद्रपद में बदरा झूम के बरस रहे हैं. जिले में जहां औसत बारिश का आंकड़ा आधा हो चुका है, वहीं बुधवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया है. जिले के कई ब्लॉकों में झमाझम बारिश का दौर शुरू है.
जिले में बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के चलते सारनी स्थित सतपुड़ा डैम के 7 गेट दो-दो फीट तक खोले दिए गए हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते पानी माचना एनीकेट के ऊपर से गुजर रहा है तो माचना नदी भी पूरे उफान पर बह रही है. भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे जिले में 11.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अभी तक जिले में 548.1 यानी कि 22 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश का आंकड़ा छूने में अभी भी 22 इंच बारिश होना बाकि है.
मुलताई ब्लॉक में सबसे ज्यादा 809.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा भैंसदेही में 694.7, चिचोली में 689.9, भीमपुर में 594, घोड़ाडोंगरी में 585.5, आमला में 574, बैतूल में 406.4 मिमी, सबसे कम बारिश शाहपुर में 390.6 और आठनेर में 367.4 मिमी दर्ज की गई है, लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में बारिश का आंकड़ा थोड़ा कम है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी जो हो रही है.