बैतूल। प्रदेश भर के लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. ऐसे में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं, मगर इस वैश्विक बीमारी से निपटने के लिए गायत्री परिवार के साधकों ने 40 दिनों के लिए गायत्री यज्ञ का आयोजन किया.
घोड़ाडोंगरी तहसील के गायत्री परिवार के साधकों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा से 40 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया था, जिसकी पूर्णाहुति गायत्री परिवार के साधकों ने सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक अपने-अपने घरों में किया.
गायत्री परिवार के साधना प्रभारी डॉक्टर रामदास गढेकर और साधना प्रभारी रविशंकर पारखे ने कोरोना मुक्ति के लिए 40 दिनों तक अपने-अपने घरों में गायत्री यज्ञ किया. विकासखंड प्रभारियों और साधना प्रभारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करते हुए यज्ञ संपन्न किया.
गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉक्टर कैलाश वर्मा ने बताया कि अनुष्ठान के माध्यम से विश्व शांति, जनकल्याण और कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई है. घर-घर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन हुआ.