ETV Bharat / state

बैतूल जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौके पर मौत, 25 से ज्यादा घायल - ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी

बैतूल जिले में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस हादसे में 25 से 30 लोग घायल हुए हैं. नए ट्रैक्टर की पूजा करने के लिए ग्रामीण एक धार्मिक स्थल पर गए थे. लौटते वक्त ये हादसा हो गया. (Four people died on spot in a accident) (4 people died in a tractor accident) (25 peoples injured in a Tractor accident)

Four people died on spot in a accident
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत
author img

By

Published : May 16, 2022, 12:28 PM IST

बैतूल। जिले के भीमपुर पास के ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 25 से 30 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर भीमपुर पुलिस एवं चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ट्रॉली के नीचे दबने से मौतें : जानकारी के अनुसार आदर्श धनोरा निवासी सुंदर लाल सलाम ने नया ट्रैक्टर खरीदा था. नए ट्रैक्टर की पूजा अर्चना करने केसिया के पास स्थित धार्मिक स्थल नाला देव गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में ग्रामीण बैठे थे. कार्यक्रम निपटने के बाद ये लोग वापस लौट रहे थे. इसी बीच आदर्श धनोरा के पास बागदेव नामक स्थान पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रॉली में दबने से आदर्श धनोरा निवासी शांति लाल सिंह सालमे (28), कला साहबू सालमे (63), करिश्मा लाल सिंह सालमे (6) और खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी निहाल मनीष इवने (4) की मौत हो गई.

मातम में बदला शादी का जश्न, बारात से एक दिन पहले निकली दूल्हे की शवयात्रा

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू : हादसे में 25-30 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि आदर्श गांव निवासी ने एक शख्स ने नया ट्रैक्टर खरीदा था. इसकी पूजा करने के लिए वे केरिया के पास धार्मिक स्थल पर ले गए थे. वापस आने के दौरान भीमपुर के पास खैरी में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 घायल हो गए. (Four people died on spot in a accident) (4 people died in a tractor accident) (25 peoples injured in a Tractor accident)

बैतूल। जिले के भीमपुर पास के ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. 25 से 30 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर भीमपुर पुलिस एवं चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ट्रॉली के नीचे दबने से मौतें : जानकारी के अनुसार आदर्श धनोरा निवासी सुंदर लाल सलाम ने नया ट्रैक्टर खरीदा था. नए ट्रैक्टर की पूजा अर्चना करने केसिया के पास स्थित धार्मिक स्थल नाला देव गए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में ग्रामीण बैठे थे. कार्यक्रम निपटने के बाद ये लोग वापस लौट रहे थे. इसी बीच आदर्श धनोरा के पास बागदेव नामक स्थान पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. हादसे में ट्रॉली में दबने से आदर्श धनोरा निवासी शांति लाल सिंह सालमे (28), कला साहबू सालमे (63), करिश्मा लाल सिंह सालमे (6) और खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी निहाल मनीष इवने (4) की मौत हो गई.

मातम में बदला शादी का जश्न, बारात से एक दिन पहले निकली दूल्हे की शवयात्रा

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू : हादसे में 25-30 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को भीमपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. चिचोली थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि आदर्श गांव निवासी ने एक शख्स ने नया ट्रैक्टर खरीदा था. इसकी पूजा करने के लिए वे केरिया के पास धार्मिक स्थल पर ले गए थे. वापस आने के दौरान भीमपुर के पास खैरी में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 घायल हो गए. (Four people died on spot in a accident) (4 people died in a tractor accident) (25 peoples injured in a Tractor accident)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.