बैतूल। पुलिस जुआ और सट्टा खेलने वाले बदमाशों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मुलताई क्षेत्र में जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने फैमिली ढाबे के पीछे जुआ खेल रहे जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया की फैमिली ढाबे के पीछे जुआ खेले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर एसआई रमेश पिपलोदिया के नेतृत्व में एएसआई अरविंद दीक्षित, प्रधान आरक्षक रविंद्र सिंह, आरक्षक निलेश सोनी रोहित नितेश सहित अन्य पुलिसकर्मियों को जुआरियों को पकड़ने भेजा.
पुलिस ने फैमिली ढाबे के पीछे घेराबंदी कर जुआ खेल रहे निर्मल गुर्जर, रामू पवार, दिलीप पवार, कमलेश पवार को जुआ खेलते पकड़ा है. इस दौरान पुलिस को जुआरियों के कब्जे से 2 हजार 480 रुपए मिले हैं. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.