बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में शनिवार को 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें चार एक ही परिवार के सदस्य हैं और सलैया के रहने वाले हैं. जबकि एक मरीज पाथाखेड़ा से सामने आया है, जो सूरत से वापस आया था. सभी मरीजों को घोड़ाडोंगरी के कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सूरत से लौटे युवक को आने के बाद से ही हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं ग्राम पंचायत सलैया में एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनकी उम्र 51, 45, 20 और 15 वर्ष है. बताया जा रहा है कि यह सभी लोग संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आए थे. जिससे वो भी संक्रमित हो गए.
बता दें कि घोंघाडोंगरी में शनिवार रात तक कुल 83 मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है. वहीं 16 मरीजों का इलाज अभी कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. जबकि 65 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.