बैतूल। बड़ी खबर बैतूल से है. जहां सिंकदारबाद से निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस में अचानक आग लग गयी. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बना गया है.
राजधानी एक्सप्रेस में आग लगने से मची अफरा-तफरी.
ब्रेक बैन के जनरेटर में लगी आग.
सिकंदराबाद से निजामुद्दीन जाने वाली 12437 राजधानी एक्सप्रेस में लगी आग.
नरखेड़ से दारीमेट स्टेशन के बीच की घटना.
आग लगने पर रास्ते में रोकी गयी ट्रेन.
हादसे में कोई हताहत नहीं.
आमला और नागपुर से मेडिकल वैन हुई रवाना.
आग के कारणों का नहीं हुआ खुलासा.