बैतूल। कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति द्वारा पोस्ट की गई थी कि उजाड़ दिया सारणी, कर दिया सबको बेघर, शिवराज जी अब मत आना सारणी, जनता पहुंचाने वाली है आपको घर, घोषणा करते हैं, बार-बार नहीं चाहिए शिवराज सरकार. मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के आवासों की फोटो के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगाकर कमल के फूल को उल्टा कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई.
बीजेपी नेता पहुंचे थाने : इस पोस्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पुलिस थाना सारणी पहुंचकर आपत्ति दर्ज की. बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया पर वैमनस्यता फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेताओं के आपत्ति के बाद पुलिस ने कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति और राकेश महाले के विरुद्ध आईपीसी की धारा 505 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
Cyber Crime Indore : विधायक आकाश विजयवर्गीय का फोन हैक, हैकर ने बीजेपी कार्यकर्ता से पैसे मांगे
पूछताछ के लिए थाने में बुलाया : इसके बाद पुलिस ने राकेश महाले को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया. वहीं भूषण कांति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. शहर में चर्चा है कि कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष भूषण कांति को इटारसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सारणी टीआई रत्नाकर हिंग्वे ने बताया "भूषण कांति को सर्च करने पुलिस इटारसी पहुंची थी, लेकिन नहीं मिला. इसीलिए अभी गिरफ्तार जैसी कोई बात नहीं है." (FIR against two Congress leaders) (Posting on social media against CM)