बैतूल। बैतूल में एक दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली की चारों तरफ चर्चा है. सफेद रंग की ये बिल्ली अपनी आंखों के कारण फेमस हो रही है. इसकी दोनों आंखें अलग अलग रंग की हैं. एक नीली तो दूसरी आंख गोल्डन कलर की है. ऐसी बिल्ली घर में होने पर कौन नहीं इतराएगा. इस खूबसूरत बिल्ली को देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
कैटरीना, करीना पर भारी ये बिल्ली !
हिंदुस्तान खूबसूरती पर जान छिड़कने वाली देश है. कैटरीना, करीना या फिर ऐश्वर्या. ये महिलाएं हिंदुस्तान में खूबसूती का पैमाना मानी जाती हैं. इनसे मिलने की हसरत में यहां का युवा दिन रात सपने देखते हैं. लेकिन फिलहाल एक बिल्ली इन सभी पर भारी पड़ रही है. इस बिल्ली की आंखों में झांकने वाला जैसे डूब ही जाता है. बैतूल में ये बिल्ली धमाल मचाए हुए है.
बला की खूबसूरत
इस बिल्ली का नया घर है सारणी के अनुभव सिंह का घर .अनुभव 2 महीने पहले भोपाल से सारणी जा रहे थे. जंगल के रास्ते में कुछ देर रुके तो उन्हें एक पेड़ पर ये बिल्ली बैठी हुई दिखी. नीचे कुत्ते भौंक रहे थे. अनुभव इस बिल्ली को अपने घर ले आए. नेट पर गूगल किया तो पता चला कि ये दुर्लभ बिल्ली है. इसकी एक आंख नीली तो दूसरी गोल्डन कलर की है. भारत में ये बिल्ली शायद कहीं नहीं मिलती.
7 लाख की कैट, करोड़ों की खूबसूरती
अनुभव ने बिल्ली का नाम फिलहाल क्या रखा है पता नहीं. लेकिन ये जरूर पता है कि दुनिया में ऐसी बिल्लियों की कीमत करीब 7 लाख रुपए है. अब ये बिल्ली अनुभव के परिवार के सदस्य की तरह ही है.
कैटरीना से काम नहीं 'खाओ मेनी' !
बैतूल JH कालेज के बायोटेक्नॉलॉजी विभाग के HOD सुखदेव डोंगरे बताते हैं कि इस बिल्ली को 'खाओ मेनी' कैट कहते हैं . आमतौर पर ये थाईलैंड में पाई जाती है. ये बिल्लियां काभी समझदार और चालाक होती हैं. इसका इतिहास करीब 100 साल का है. तो आप भी देखिए इस 'खाओ मेनी' कैट को. आप भी कहेंगे कैटरीना से कम नहीं है ये बिल्ली.