बैतूल। जिले के सारनी पावर हाउस के सीएचपी दो कोल सैंपलिंग कांटे के पास शनिवार को एक विद्युत कर्मचारी ने फांसी लगा ली. जिसकी सूचना निजी सुरक्षा प्रहरी ने स्थानीय कर्मचारी अधिकारियों के अलावा सारनी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
सारनी पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तस्वीरें साफ हो जाएंगी, अचानक खुदकुशी की खबर सुन परिजन स्तब्ध हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
वामन राव मगरदे शुक्रवार को नार्मल था, उसने अपने 27 वर्षीय बड़े बेटे पंकज मगरदे के साथ झूले पर बैठकर उसके वैवाहिक कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की थी, साथ ही फनी वीडियो भी देखा था, उसके भांजे दीपक मगरदे ने बताया कि वह जिस स्थान पर कार्यरत थे, वहां पर चोर आये दिन लोहे का सामान चोरी करते थे. ऐसे में किसी अज्ञात ने उनके गले में फंदा बांधकर उनकी हत्या की है.