बैतूल। आमला सारणी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अधीक्षण अभियंता सेवाएं दो से 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए प्रदीप कुमार भार्गव कार्यालय सहायक श्रेणी 2, 12 अगस्त की रात लगभग साढ़े आठ बजे पैदल भ्रमण करते हुए शापिंग सेंटर की ओर जा रहे थे. तभी दमुआ की ओर से तेज गति से आ रही गाड़ी ने भार्गव को पीछे से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
वहीं घटना स्थल से वाहन चालक गाड़ी सहित अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया. वहीं स्थानीय दुकानदारों ने अन्य वाहन की मदद से भार्गव को मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड के स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जिसके बाद गंभीर अवस्था में घायल कर्मचारी को पाढर हॉस्पिटल रेफर किया गया, वहीं भार्गव को 12 अगस्त की देर रात नागपुर रैफर किया गया जहां एलेक्सी हास्पीटल में आईसीयू मे भर्ती कराया गया और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
घटना की एफआईआर 15 अगस्त को सारनी थाने में की गई है, विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन ने सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता सरज चौहान से 2 सितम्बर को भेंट कर इस प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई करने की अपेक्षा की थी. डॉ पंडाग्रे ने तत्काल पुलिस अधीक्षक से भी बात की थी.