ETV Bharat / state

हाइवे पर कार से गुजर रहे बैंक मैनेजर को लगा क्रेशर से उछला पत्थर, मौके पर हुई मौत

कार से मुलताई जा रहे एक बैंक मैनेजर अशोक वर्मा की मौत हो गई, मौत हाइवे से गुजरते समय क्रेशर का पत्थर उछलकर लगने से हुई है.

बैंक मैनेजर की मौत
author img

By

Published : Oct 14, 2019, 11:08 PM IST

बैतूल। बैतूल-नागपुर हाई-वे के किनारे संचालित क्रेशर का पत्थर उछलकर एक वाहन चालक में जा लगा, जिससे कार चला रहे बैंक मैनेजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच जुट गई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब होशंगाबाद निवासी बैंक मैनेजर अशोक वर्मा अपने दो दोस्तों के साथ मुलताई जा रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर उभारिया गांव के पास संचालित क्रेशर का पत्थर उछलकर मैनेजर को जा लगा, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई.

बैंक मैनेजर की मौत

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे को लेकर कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने जांच के आदेश दिए हैं.जांच के लिए मुलताई एसडीएम सीएल चनाप को नियुक्त किया गया है. टीम हादसे की जांच शुरू कर दी है.

बैतूल। बैतूल-नागपुर हाई-वे के किनारे संचालित क्रेशर का पत्थर उछलकर एक वाहन चालक में जा लगा, जिससे कार चला रहे बैंक मैनेजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच जुट गई है. हादसा उस वक्त हुआ, जब होशंगाबाद निवासी बैंक मैनेजर अशोक वर्मा अपने दो दोस्तों के साथ मुलताई जा रहे थे. इसी दौरान हाइवे पर उभारिया गांव के पास संचालित क्रेशर का पत्थर उछलकर मैनेजर को जा लगा, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गई.

बैंक मैनेजर की मौत

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे को लेकर कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने जांच के आदेश दिए हैं.जांच के लिए मुलताई एसडीएम सीएल चनाप को नियुक्त किया गया है. टीम हादसे की जांच शुरू कर दी है.

Intro:बैतूल ।। बैतूल-नागपुर फोर लेन हाईवे के किनारे संचालित गिट्टी क्रेशर खदान में ब्लास्टिंग की गई जिसका पत्थर उछलकर एक वाहन चालक को लगा जिसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बैंक मैनेजर है हादसा इतना जबरदस्त था कि ब्लास्टिंग का पत्थर मारुति कार की छत चीरते हुए अन्दर घुसा और चालक के सिर पर जा गिरा। बताया जा रहा है कि अल्वी स्टोन क्रेशर खदान में सोमवार को ब्लास्टिंग की गई ब्लास्टिंग का पत्थर मरोती वहान क्रमांक एमपी 48 सी 0394 के चालक को लग गया। हादसे में अशोक पिता बाबूलाल वर्मा निवासी शांति नगर होशंगाबाद की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वहीं दो लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गए। Body:मृतक इंडस बैंक के बैतूल-मुलताई ब्रांच के मैनेजर थे वह सोमवार को अपने दो साथी जितेंद्र और धीरज के साथ मारुति कार से बैतूल से मुलताई की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे के किनारे ग्राम उभारिया के पास संचालित क्रेशर खदान मैं ब्लास्टिंग की गई जिसका पत्थर उछलकर कार चालक को लग गया है। घटना सोमवार दोपहर की है।सूचना मिलते ही आमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।Conclusion:क्रेशर खदान की ब्लास्टिंग के पत्थर से वाहन चालक की हुई। मौत के मामले को लेकर कलेक्टर तेजस्वी एस नायक ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच के लिए मुलताई ए एसडीएम सीएल चनाप को नियुक्त किया गया एसडीएम द्वारा पूरे मामले की जांच की जाएगी अगर क्रेशर संचालक दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी।

बाइट -- धीरज कुमार सिन्हा ( प्रत्यक्षदर्शी )
बाइट -- मोनू दीक्षित ( मृतक के दोस्त )
बाइट -- आर एस मिश्रा ( एडिशनल एसपी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.