बैतूल। देर रात से हो रही तेज बारिश की वजह से नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर है, जिससे हाइवे बंद हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. इसी जाम में मरीज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भी फंस गई. घंटों इंतजार के बाद आखिरकार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर कर रहे हैं.
भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले, जान जोखिम में डाल सड़क पार कर रहे लोग - बैतूल में तेज बारिश
आसमान से हो रही आफत की बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते भोपाल-नागपुर हाइवे भी बंद हो गया है, इसके बावजूद लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं.
नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर
बैतूल। देर रात से हो रही तेज बारिश की वजह से नागपुर-भोपाल नेशनल हाई-वे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर है, जिससे हाइवे बंद हो गया है. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे हैं. इसी जाम में मरीज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस भी फंस गई. घंटों इंतजार के बाद आखिरकार लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर कर रहे हैं.
Intro:बैतूल ।। बैतूल जिले में भी देर रात से हो रही तेज बारिश की वजह से बैतूल से गुजरने वाले नागपुर भोपाल नेशनल हाईवे पर पड़ने वाली धार नदी उफान पर चल रही है जिसकी वजह से रात 12 बजे से ये मार्ग बंद हो गया है पुल के दोनों ओर तीन तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार की वजह से जाम जैसे हालात बन गए इस जाम में एमरजेंसी सेवाओ की दो 108 एम्बुलेंस भी फस गई है जो मरीजो को लेकर जा रही थी रात 12 बजे से लगे इस जाम की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते हुए नजर आए ।Body:दरअसल जाम की खास वजह यहां चल रहे हाइवे निर्माण का काम और निर्माणाधीन पुल है कंपनी की निर्माण की रफ्तार धीमी होने की वजह से यह काम पूरा नही हो सका है जिसकी वजह से वाहनों को पुराने पुल पर से गुजरना पड़ रहा है। इस हाइवे पर रोज चार से पांच हजार चार पहिया वाहन गुजरते है।
सुखी और धार नदी की की पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी होने के कारण सुरक्षा के दृष्टि से होमगार्ड सैनिक और पुलिस के जवान तैनात कर दिया है। धार और सुखी नदी पर बाढ़ होन के कारण बैतूल का राजधानी भोपाल से घंटों तक सड़क संपर्क कट गया है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। Conclusion:पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है सर्वाधिक बारिश आठनेर ब्लॉक में दर्ज की गई। अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल , घोड़ाडोंगरी में 2 इंच से अधिक चिचोली, शाहपुर, मुलताई में 3-3 इंच, पट्टन में डेढ़ इंच आमला में ढाई इंच, भैसदेही 3 इंच, आठनेर में 5 इंच, भीमपुर में 3 इंच बारिश दर्ज की है।
बाइट -- अभिषेक ( यात्री )
बाइट -- राहुल ( ट्रक ड्राइवर )
सुखी और धार नदी की की पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी होने के कारण सुरक्षा के दृष्टि से होमगार्ड सैनिक और पुलिस के जवान तैनात कर दिया है। धार और सुखी नदी पर बाढ़ होन के कारण बैतूल का राजधानी भोपाल से घंटों तक सड़क संपर्क कट गया है जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। Conclusion:पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों में झमाझम बारिश का दौर जारी है सर्वाधिक बारिश आठनेर ब्लॉक में दर्ज की गई। अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल , घोड़ाडोंगरी में 2 इंच से अधिक चिचोली, शाहपुर, मुलताई में 3-3 इंच, पट्टन में डेढ़ इंच आमला में ढाई इंच, भैसदेही 3 इंच, आठनेर में 5 इंच, भीमपुर में 3 इंच बारिश दर्ज की है।
बाइट -- अभिषेक ( यात्री )
बाइट -- राहुल ( ट्रक ड्राइवर )