बैतूल। कोरोना महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया है और 21 दिनों तक लोगों से अपने-अपने घरों से न निकलने की अपील की है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों की बढ़ गई है और जो रोज-कमाते खाते हैं. ऐसे समय में इन गरीब लोगों सहारा बनी है बैतूल की दीनदयाल रसोई योजना जो जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही है.
एक हजार लोगों के लिए बन रहा खाना
काम बंद होने और लॉक डाउन के कारण लगभग एक हजार लोगों के सामने निवाले का संकट खड़ा हो गया था. इस संकट से निपटने के लिए कुछ समाजसेवी आगे आए और जिला प्रशासन के साथ मिल कर बंद हो गई दीनदयाल रसोई को फिर चालू कराया गया. इसके लिए पहले दिन ही तीन लाख रुपए एकत्रित किए गए और रसोई शुरू की गई. जिसमें प्रति दिन एक हजार लोगों के लिए दोनों टाइम का भोजन बनाया जा रहा है.
सावधानी से बनाया जा रहा खाना
दीनदयाल रसोई में खाना बनाने से पहले पूरी जगह को सेनेटाइज किया जा रहा है और इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगा कर स्वादिष्ट भोजन बना कर उसे पैक किया जा रहा है. इसके बाद स्वंय सेवक और नगर पालिका की टीम झुग्गी-झोपड़ी इलाके में और लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके पास जाकर भोजन के पैकेट बांट रहे हैं. जानकारी के मुकाबिक इस सेवा के लिए कुछ फोन नंबर जारी किए गए हैं, जिस पर लोग फोन कर रहे हैं और उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.