बैतूल। जिले के आठनेर ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है. दोनों रजापुर से अजबगढ़ बकायादारों से किश्त लेने जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी में कार्यरत प्रवीण रैकवार छिंदवाड़ा जिले के सौंसर और गणेश सिवनी मालवा का रहने वाला था, इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये घटना आठनेर थाना इलाके में रजापुर- अजबगढ़ जोड़ पर हुई. दोनों कर्मचारी रजापुर में वसूली कर अजबगढ़ जा रहे थे. इसी बीच बारिश शुरू हुई तो बारिश से बचने के लिए दोनों मृतक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर पड़ी और दोनों इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों पेड़ के नीचे खेती में जा गिरे, आठनेर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जिला प्रशासन ने जारी की अपील
मानसून की दस्तक के बाद जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए अपील जारी की है कि अगर आसमान में बिजली कड़क रही है और आप घर के बाहर हैं तो सबसे पहले सुरक्षित (मजबूत छत) वाली जगह तक पहुंचने का प्रयास करें. अगर ऐसा संभव नहीं है तो तुरंत पानी, बिजली के तारों, खंभों, हरे पेड़ों और मोबाइल टॉवर आदि से दूर हट जाएं. खुले आसमान के नीचे हैं तो अपने हाथों को कानों पर रख लें ताकि बिजली की तेज आवाज से कान के पर्दे सुरक्षित रहें.
अपनी दोनों एड़ियों को जोड़कर जमीन पर बैठ जाएं, अगर इस दौरान आप एक से ज्यादा लोग हैं तो एक दूसरे का हाथ पकड़कर बिल्कुल न रखें, बल्कि एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें. अगर आपके पास छतरी या सरिया जैसी कोई चीज है तो अपने से दूर रखें, ऐसी चीजों पर बिजली गिरने की आशंका सबसे ज्यादा होती है. पुआल आदि के ढेर से दूर रहें, उसमें आग लग सकती है.
आकाशीय बिजली की प्रक्रिया कुछ सेकेंड के लिए होती है, लेकिन इसमें इतना ज्यादा करंट होता है जो आदमी की जान लेने के लिए काफी होता है, क्योंकि इसमें बिजली वाले गुण होते हैं तो ये वहां ज्यादा असर करती है, जहां करेंट का प्रवाह होना संभव होता है. आकाश से गिरी बिजली किसी न किसी माध्यम से जमीन में जाती है और उस माध्यम में जो जीवित चीजें आती हैं, उनको नुकसान पहुंचता है.