बैतूल। जिले के बोरी गांव में कुल्हाड़ी से अपने ही ससुर की हत्या करने वाली बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बहू घर से 8 किलोमीटर दूर खेत पर रहती थी, जहां उसने घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गई थी. चिचोली पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके भीलवाड़ा के पास उसके मायके से उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी बहू ने बताया कि उसका ससुर उस पर गंदी निगाह रखता था और अपनी आबरू बचाने के लिए उसे हत्या करनी पड़ी. आरोपी ने बताया कि ससुर उसके साथ मारपीट भी करता था, जिसकी शिकायत उसने महिला थाने में और उसके पति से भी की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला और उसने ससुर का कत्ल कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि घटना के दिन शाम साढ़े चार बजे के आसपास ससुर ने बहू को अकेला पाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जिसके चलते पीड़िता ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मौके पर ही ससुर की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद महिला वहां से फरार हो गई थी.