बैतूल। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे बचने के लिए प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दे रही है. वहीं मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जा रही है, बावजूद इसके लोग नियमों का उल्लंघन कर अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर बाहर घूम रहे हैं.
वहीं जिले के आमला नगर में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां दिन भर दुकानों में भीड़ रही. तेज बारिश के बावाजूद लोग खरीददारी करने पहुंचे जहां सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखने को मिला, वहीं दुकान संचालक लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश देते रहे इसके बाद भी लोग एक-दूसरे से सटे कर खड़े दिखाई दिए.
बाजार में खरीदी करने और घूमने आए अधिकांश लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया. हालांकि इस दौरान आमला तहसीलदार नीरज कालमेघ,सीएमओ सहित अन्य अधिकारी लगातार बाजार में घूमकर लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाइश देते रहे. वहीं मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई.