बैतूल। घोडाडोंगरी तहसील के लोहारढाना गांव में इंदौर से आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद युवक को घोड़ाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है, मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बड़कर 114 हो गई है.
चिखली गांव में दूसरे राज्यों से आए और कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर घोडाडोंगरी स्वास्थ्य विभाग ने 15 लोगों के सैंपल जांच के लिए हैं, जिसकी जानकारी बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने दी है.
बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि लोहारढाना गांव में इंदौर से आए युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, युवक को घोडाडोंगरी के कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
युवक 1 सितंबर को इंदौर से लोहारढाना वापस आया था. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर जांच के सैंपल लिए गए, वहीं आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भर्ती कर दिया गया है.