बैतूल। घोड़ाडोंगरी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के कोरोना नोडल अधिकारी नितिन दवंडे ने कोरोना के इस दौर में आम लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने से लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने एवं उनके इलाज की सभी जिम्मेदारी नितिन ने निभाई है. कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए वह 5 माह से लगातार दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
5 माह से वे अपने घर नहीं गए, अब तक घोडाडोंगरी ब्लॉक में वे अकेले ही 565 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ले चुके हैं. ब्लॉक में अब तक करीब 1200 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, इनमें से 65 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन सभी को उनके घर से घोड़ाडोंगरी के कन्या स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर के आइसोलेशन वार्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभाई.
घोडाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों का घोड़ाडोंगरी के कोविड केयर सेंटर में बीएमओ डॉक्टर संजीव शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना नोडल अधिकारी नितिन दवंडे की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. इस समय वार्ड में सिर्फ 2 मरीज ही भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
रक्षाबंधन पर भी घर नहीं गए डॉक्टर
कोरोना नोडल अधिकारी नितिन दवंडे ने बताया कि कोरोना बीमारी शुरू होने के बाद से अब तक अपने घर नहीं गए हैं, रक्षाबंधन पर भी अपने घर नहीं जा पाए, वो दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अब तक 565 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं. वहीं घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.