छिंदवाड़ा । जिले की चांद और लोधीखेड़ा नगर परिषद में हुई क्रॉस वोट से भाजपा का अध्यक्ष चुना गया. चांद नगर परिषद में कांग्रेस बहुमत में रहने के बाद भी भितरघात का शिकार हो गई. दरअसल यहां पर 15 वार्ड हैं, जिसमे से 8 वार्ड में कांग्रेस के पार्षद जीते थे और 7 वार्ड में भाजपा के. लेकिन अध्यक्ष के लिए क्रॉस वोटिंग हुई. जिससे 9 वोट भाजपा के खाते में गए और 6 वोट कांग्रेस को मिले. इस तरह कुल दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर दी. जिसकी वजह से भाजपा का अध्यक्ष बन गया. वहीं, लोधीखेड़ा में भी कांग्रेस को बहुमत होने के बाद भाजपा ने बाजी मार ली. चार नगर परिषद के चुनावों में भाजपा ने कब्जा किया. सोमवार को 5 नगर पालिका और नगर परिषदों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव हुए, जिसमें 18 साल बाद चौरई और अमरवाड़ा नगर पालिका में भाजपा ने कब्जा किया तो वही नगर परिषद बिछुआ,चाँद, लोधीखेड़ा में भी भाजपा के अध्यक्ष बने.
मुलताई नगरपालिका में भाजपा को झटका : बैतूल जिले के मुलताई नगर पालिका में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां पर भाजपा को बड़ा झटका लगा है. 15 में से 9 पार्षद होने के बाद भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. अध्यक्ष पद पर भाजपा पार्षद नीतू प्रहलाद सिंह परमार ने जीत दर्ज की. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा पार्षद वर्षा गड़ेकर, नीतू परमार और कांग्रेस पार्षद वंदना साहू ने नामांकन जमा किया था. कांग्रेस की वंदना साहू ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके चलते वर्षा गड़ेकर और नीतू परमार के बीच मुकाबला हुआ. मतदान के बाद नीतू परमार को 9 मत मिले जबकि वर्षा गड़ेकर को 6 मत मिले. वहीं कांग्रसे के शिवकुमार मवहारे उपाध्यक्ष बने. उपाध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस को 8 और भाजपा को 7 वोट मिले.
सतना जिले में कांटे की टक्कर दिखी : सतना में नगर निगम स्पीकर के साथ ही चार नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हुए. इसमें नगर निगम स्पीकर पद पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई. दो नगर परिषद में दो में भाजपा और दो में कांग्रेस का कब्जा हुआ.सतना जिले में नगर पालिका मैहर के साथ ही कोटर, कोठी, जैतवारा, उचेहरा , रामनगर, रामपुरबघेलान और चित्रकूट नगर परिषद में भाजपा की जीत हुई.अमरपाटन और नागौद कांग्रेस के खाते में गई. सतना नगर निगम में बीजेपी से अध्यक्ष पद पर राजेश चतुर्वेदी पालन ने जीत हासिल की. पालन चतुर्वेदी को 28 मत मिले, वही कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश सिंह को 18 मत प्राप्त हुए, बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 10 वोट से हराया.
रीवा में जिला पंचायत सदस्यों ने शपथ ली : रीवा में जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित 32 सदस्यों को जिला पंचायत सीईओ ने शपथ दिलाई. समारोह कार्यक्रम में जिले के सभी सातों विधानसभा के भाजपा विधायक सहित प्रशानिक अधिकारियों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने गांवो के दशा और दिशा बदलने के साथ ही आदिवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही. (Kamal Naths stronghold Chhindwara) (Congress councilors cross voting) (BJP win in Chhindwara)