बैतूल। पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. कोरोना काल मे सरकार ने कोविड ड्यूटी के लिए अस्थायी नियुक्तियां करवाई थी, जिसका फायदा उठाने के लिए ठगों का एक गिरोह सक्रिय हो गया. जो कोविड 19 में ड्यूटी पर लगाने के नाम पर लाखों रुपये की डिमांड करता था और स्वास्थ्य विभाग में फर्जी डिग्री बनाकर उन्हें जॉब पर लगवाते थे.
जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी
पुलिस को इस मामले की जानकारी तब लगी जब बैतूल निवासी सुरेंद्र बनखेड़े ने कोतवाली में शिकायत की कि उसे जॉब दिलाने के नाम पर अनिल पवैया और संदीप सोनी मुलते और अन्य साथियों द्वारा पैसे लिए गए. स्वास्थ विभाग में स्थायी नियुक्ति का बोलकर 31 मई 2021 तक अस्थायी नियुक्ति कर कोविड-19 के दौरान काम करने और कुछ समय के लिए रखा गया है. पीड़ित ने कहा कि इसके लिए मुझसे 1,50,000/-लिए गए हैं.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियां निकलने पर इनके द्वारा उम्मीदवारों से संपर्क किया जाता था और उनको आवेदन उपलब्ध कराने के लिए उनके दस्तावेज लेकर फिंगरप्रिंट लेते थे. इसके बाद जिन पदों पर नियुक्ति करनी होती थी उसकी फर्जी डिग्री बनवाकर और उम्मीदवारों से दो से ढाई लाख रुपये में चयन की बात करते थे. जब आरोपियों के खाते की पड़ताल की गई तो उसमें 1 करोड़ से ऊपर का लेनदेन पाया गया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी खुलासे हो सकते है.