ETV Bharat / state

दिव्यांग बच्चों के मेडिकल चैक-अप के लिए शिविर का आयोजन - एलमिको भारतीय कृत्रिम अंग निगम जबलपुर

बैतूल जनपद शिक्षा केंद्र में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर मंगलवार को दिव्यांग बच्चों का मेडिकल जांच किया गया.

camp organised
camp organised
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:00 PM IST

बैतूल। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर मंगलवार को जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड ने 62 दिव्यांग बच्चों के मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पंजीयन किया. इस दौरान क्लास 1 से 8वीं तक के दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया.

एलमिको भारतीय कृत्रिम अंग निगम जबलपुर और जिला मेडिकल बोर्ड बैतूल के सहयोग से शासकीय शालाओं के 62 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल चैक अप किया. जिसमें सर्टिफिकेट के लिए पंजीयन के लिए 25 अस्थिबाधित बच्चे, 14 श्रवणबाधित बच्चे, 10 दृष्टि बाधित कुल 49 बच्चे पात्र पाए गए हैं. अब इन बच्चों के हैंडिकैप्ड प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे.

शिविर के संचालन में APC जेंडर जिला शिक्षा केंद्र बैतूल रेखा कापसे, BRC बैतूल एसआर झरबड़े, समस्त BAC, BJC, CAC, MRC गजेश महोबे और वीरेंद्र परिहार, चयनित शिक्षक विभिन्न व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने में संलग्न रहे. जिला परियोजना समन्वय एसके बघेल ने भी शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिव्यांग बच्चों के लिए शासन स्तर से चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी.

एलमिको जबलपुर ने 105 बच्चों का मूल्यांकन किया, जिसमें अलग-अलग डिसएबिलिटी के बच्चों को उपकरण और किट प्रदान करने के लिए चिन्हांकित किया गया है. 85 अस्थि बाधित/ मानसिक, 15 श्रवण बाधित, 5 दृष्टि बाधित, बच्चों को उपकरण जैसे- ट्राइसिकल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, कैलिपर्स, एमआर किट आदि उपकरण प्रदान करन के लिए प्रस्ताव दिया गया.

बैतूल। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर मंगलवार को जनपद शिक्षा केंद्र बैतूल में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड ने 62 दिव्यांग बच्चों के मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए पंजीयन किया. इस दौरान क्लास 1 से 8वीं तक के दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया.

एलमिको भारतीय कृत्रिम अंग निगम जबलपुर और जिला मेडिकल बोर्ड बैतूल के सहयोग से शासकीय शालाओं के 62 दिव्यांग बच्चों का मेडिकल चैक अप किया. जिसमें सर्टिफिकेट के लिए पंजीयन के लिए 25 अस्थिबाधित बच्चे, 14 श्रवणबाधित बच्चे, 10 दृष्टि बाधित कुल 49 बच्चे पात्र पाए गए हैं. अब इन बच्चों के हैंडिकैप्ड प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे.

शिविर के संचालन में APC जेंडर जिला शिक्षा केंद्र बैतूल रेखा कापसे, BRC बैतूल एसआर झरबड़े, समस्त BAC, BJC, CAC, MRC गजेश महोबे और वीरेंद्र परिहार, चयनित शिक्षक विभिन्न व्यवस्था को सुचारू रूप से संपादित करने में संलग्न रहे. जिला परियोजना समन्वय एसके बघेल ने भी शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिव्यांग बच्चों के लिए शासन स्तर से चलाई जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी.

एलमिको जबलपुर ने 105 बच्चों का मूल्यांकन किया, जिसमें अलग-अलग डिसएबिलिटी के बच्चों को उपकरण और किट प्रदान करने के लिए चिन्हांकित किया गया है. 85 अस्थि बाधित/ मानसिक, 15 श्रवण बाधित, 5 दृष्टि बाधित, बच्चों को उपकरण जैसे- ट्राइसिकल, व्हीलचेयर, हियरिंग एड, कैलिपर्स, एमआर किट आदि उपकरण प्रदान करन के लिए प्रस्ताव दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.