बैतूल। लॉकडाउन के बाद से ही बस सेवा पूरी तरह से ठप पड़ गई है, जिसकी वजह से बस ऑपरेटर्स को आर्थिक संकट की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं अनलॉक होने के बाद से बस सेवा शुरू करने को लेकर बस मालिकों ने सरकार के सामने कुछ मांगें रखी हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं. लिहाजा 7 जुलाई यानि मंगलवार को मुलताई के बस मालिकों ने अर्धनग्न होकर पैदल यात्रा निकाली.
दोपहर को अर्धनग्न होकर 50 किलोमीटर की यात्रा तय कर मुलताई से बैतूल के लिए निकले बस मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर और हेल्पर ने मिलकर कलेक्टर राकेश सिंह को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
बस ऑपरेटर्स का कहना है कि वह लोग डेढ़ माह से सरकार से रियायत की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है. बस ऑपरेटर्स की मांग है कि लॉकडाउन अवधि का टैक्स माफ किया जाए. इसके अलावा डीजल पर 15 रुपए सब्सिडी सहित 50 प्रतिशत किराया वृद्धि की जाए. मार्ग पर यात्री की उपलब्धता नहीं होने पर वाहन को नानपूल की सुविधा दी जाए. वहीं लॉकडाउन अवधि का बीमा आगे बढ़ाया जाए. बस ऑपरेटर्स यह सारी मांगें बीते डेढ़ माह से कर रहे हैं, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं.
पिछले दिनों बस ऑपरेटर सेवा से जुड़े ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर, हम्माल और बस एजेंट प्रदर्शन भी कर चुके है. 5 जुलाई यानि रविवार को बस ऑपरेटरों ने एक भैंस पर मध्य प्रदेश शासन लिखकर अनोखा प्रदर्शन किया था, जहां प्रदर्शनकारियों ने भैंस को मध्य प्रदेश सरकार बताते हुए उसके सामने बीन बजाई थी.