बैतूल । राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन 47 के रखरखाव में हो रही लापरवाही को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे ने आपत्ति जताई है. इसकी शिकायत उन्होंने कलेक्टर से की है. इस मामले में गावंडे ने बताया कि वह इसकी शिकायत राष्ट्रीय राजमार्ग 47 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से भी करेंगे.उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रोजेक्ट डायरेक्टर बैतूल पहुंचेंगे. इस दौरान उन्हें शिकायती आवेदन सौंपा जाएगा.
कैमरे बंद होने की शिकायत
बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे ने बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग फोरलेन 47 बैतूल से नागपुर, ओरिएन्टल स्ट्रक्चर कंपनी प्रा.लि. हेड ऑफिस नागपुर से बैतूल और राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर जो कैमरे लगाए गए हैं, वो कई जगहों पर बंद हैं. रोड किनारे कई जगहों पर गड्डें भी हैं. सारे हेल्प लाईन टेलीफोन बंद हैं. बीच में जो पौधारोपण हैं वो भी पानी की कमी के कारण सूख गए है और साफ-सफाई भी नहीं हो रही है. साथ ही जो टोल प्लाजा बनाए गए हैं वो भी पूरे बूथ चालू नहीं हैं. कैमरे भी बंद हैं और एसी फर्नीचर भी सभी बंद पड़े हैं. फाइबर ब्रेकर जो बनाए गए हैं वह भी टूट गए हैं. जिससे दुर्घटना आए दिन होती रहती है जो सेंसर लगे हुए हैं वह भी बंद हैं.