बैतूल । जिले में कुत्ते को शौच कराने को लेकर विवाद इतना गहराया की एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. हद तब हो गई जब शिकायत के पांचवे दिन मामला दर्ज हुआ. पीड़ित महिला को उसके घर के सामने ही दबंगों ने सरेराह पीट दिया, जिसकी फरियाद लेकर वह चार दिन तक भटकती रही. मामला बैतूल के सारनी थाना इलाके के शोभापुर का है. दरअसल सारनी थाना इलाके के शोभापुर क्लब कॉलोनी में रहने वाली महिला आशा बेले अपनी दो बेटियों के साथ मजदूरी करती हैं.
पिछले 16 अगस्त को महिला की छोटी बेटी अपने डॉग को वार्ड पार्षद प्रवीण सूर्यवंशी के घर के सामने रखे कचरा घर के सामने घुमाने ले गई थी. महिला का इस बात को लेकर पार्षद के भाई से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की पार्षद और उसके दबंग भाई ने महिला को सरेराह पीटना शुरू कर दिया, जिसकी रिपोर्ट दर्ज करवाने महिला पुलिस चौकी पहुंची तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
महिला इसके बाद थाने और एसपी दफ्तर तक पहुंची, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. बता दें कि पिटाई करने वाला जोगिंदर बीजेपी का ब्लॉक प्रभारी है, जबकि उसका भाई इलाके का पार्षद है. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद आज SP ने महिला को बैतूल तलब किया है, जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.