बैतूल। भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे 69 पर बारिश के चलते एक बार फिर लम्बा जाम लग गया. घंटों वाहन पानी में फंसे रहे. बैतूल-होशंगाबाद की सीमा पर बहने वाली नदी में आई बाढ़ ने दोनों तरफ के आवागमन को बाधित कर दिया. पुल के ऊपर पानी जाने से एंबुलेंस भी उसमें फंस गई. सुबह पांच बजे से लगा जाम लगभग 12 बजे के करीब खुल पाया.
ऊपरी इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते सूखी नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया. जिससे 3 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई. रुके यातायात की वजह से सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. नागपुर-भोपाल को जोड़ने वाला ये प्रमुख हाईवे है. बारिश की वजह से सूखी नदी पर बाढ़ आ जाने से ये रास्ता बंद हो गया था.