बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के बांसपुर गांव में 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम शुक्रवार को पहली ही बारिश में फूट गया. घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से हो रही पानी के कारण स्टॉप डैम फूट कर बाह गया. वहीं स्टॉप डैम का काम इसी वर्ष शुरू हुआ था. जिसका पूरा काम होने के पहले ही पहली बारिश में यह स्टॉप बांध फूट गया. स्टॉप डैम फूटने की सूचना मिलने पर आरईएस विभाग के एसडीओ सीएस अलावा, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने गांव पहुंच डैम का निरीक्षण किया. घोड़ाडोंगरी आरईएस सब डिवीजन के तहत ग्राम बांससपुर में घटिया निर्माण से बने डैम की हकीकत सबके सामने आ चुकी है. इस डैम का निर्माण 42 लाख रुपए की लागत से कराया गया था लेकिन यह डैम पहली ही बारिश नहीं झेल पाया.
मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत
घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता एव पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके ने बताया बांसपुर में पहली ही बारिश 42 लाख की लागत से बना स्टॉप डैम फुटकर बह गया. इसकी तत्काल लोकसभा के सांसद दुर्गादास उइके से चर्चा कर अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मामले से अवगत कराने की बात कही है.
डैम में 22 लाख का ही काम हुआ था
सीएस अलावा ने बताया बांसपुर गांव में तेज बारिश के चलते डैम टूट गया है. डैम का काम अभी पूरा नहीं हुआ था 42 लाखों रुपए में से अब तक सिर्फ 22 लाख रुपए ही खर्च किए गए थे.