बैतूल। जिला न्यायालय के एडीजे महेंद्र कुमार त्रिपाठी और उनके बड़े बेटे अभिनवराज की मौत के मामले में नया मोड़ आया है. दरअसल अब पुलिस ने आशंका जताई है कि, इन लोगों की मौत जहर से हुई है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने मामले में करीब पांच संदिग्धों से पूछताछ की है. इसके साथ ही बैतूल में एडीजे के घर को सील कर दिया गया है. क्योंकि ये घटना संदिग्ध लग रही है. हालांकि नागपुर पुलिस सोमवार को जज और उनके बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर बैतूल पहुंची है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस का कहना है कि, पूरे मामले की जांच की जाएगी.
वहीं पुलिस का कहना है कि, मजिस्ट्रेट के परिवार को चपातियां क्यों खानी पड़ी. जबकि उनकी पत्नी ने चपातियां नहीं नहीं खाई. उन्होंने केवल चावल खाया. ऐसे कई मामले हैं, इसलिए पुलिस सैंपलिंग करेगी. उसके बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा.