ETV Bharat / state

बैतूल के सारणी में चंदन मोदी हत्याकांड का खुलासा, ट्रक वाले कैसे बन गए हैवान

Betul sarini murder case : बैतूल जिले के सारणी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण मोदी के नाती चंदन मोदी हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों ने उसकी बेरहमी से हत्या की थी.

Betul sarini Chandan Modi murder case
बैतूल के सारणी में चंदन मोदी हत्याकांड का खुलासा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 5:04 PM IST

बैतूल के सारणी में चंदन मोदी हत्याकांड का खुलासा

बैतूल। जिले के सारणी में डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की शराब के नशे में धुत बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या की. इसका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया. सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि सतपुड़ा तौल कांटे पर हुए हत्याकांड की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक चंदन मोदी और आरोपियों के बीच कोई जान पहचान, दोस्ती यारी नहीं थी. चंदन डब्ल्यूसीएल में सुरक्षा गार्ड था. वह अपनी ड्यूटी करने सतपुड़ा तौल कांटे पर पहुंचा था. तौल कांटे के पास शराब के नशे में ट्रक चालक और परिचालक मौजूद थे.

मामूली विवाद में हत्या : चंदन मोदी ने वहां मौजूद सुरेश उर्फ सूरज वामनकर को डांटकर भगाने की कोशिश की. इसी बात से गुस्सा होकर ट्रक में बैठे शिवम, रितिक और रवि ने उतरकर चंदन मोदी पर लात घूसों की बरसात कर दी. इससे भी जब मन नहीं भरा तो घसीटकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने चंदन मोदी को तौल कांटे से लेकर नाले तक घसीटते हुए बेरहमी से पीटा. यही वजह है कि पोस्टमार्टम में चंदन मोदी की पसली टूटी हुई मिली. जबकि अंदरूनी चोट की वजह से करीब आधा लीटर खून शरीर के अंदर जमा मिला.

पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान : मृतक के कंधे और हाथ पर भी चोट के निशान मिले. पुलिस के मुताबिक मृतक को टॉर्च और ट्रक की टॉमी से मारा गया है. पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चंदन मोदी एक घंटे तक सुरेश, शिवम, रवि और रितिक की बर्बरता का शिकार हुआ. पुलिस ने बताया 11 बजे के बाद सुरेश उर्फ सूरज का मोबाइल बंद हो गया था. रितिक ट्रक में जाकर सो गया था. जबकि रवि अपने घर जाकर सो रहा था.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा : पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में पहले दो भाइयों के नाम सामने आ रहे थे. लेकिन मौके से मिली घड़ी के बाद हत्याकांड में दो और लोगों के शामिल होने की बात सामने आई. एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया हत्या कि वारदात के बाद मिले साक्ष्य और आसपास के लोगों से घटनास्थल पर पार्टी होने की बात सामने आई. एक-एक कर पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी लोगों को हिरासत में लिया. सभी के मोबाइल जब्त किए. मोबाइल में आखिरी फोटो 10:19 की मिली. जिसमें सुरेश और शिवम की मौजूदगी थी. जबकि चंदन मोदी 10:34 बजे ड्यूटी पर आया था.

ALSO READ:

हत्या के बाद पानी में डुबोया : पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने पहले चंदन मोदी के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की. मारने के बाद उसे पानी में डुबो दिया. मृतक के शरीर के निचले हिस्से पर कपड़ा नहीं था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे मारने के बाद निर्वस्त्र करके भगाना था. लेकिन चंदन के साथ आरोपियों ने इतनी ज्यादा बर्बरता की थी कि वह पहले ही मर चुका था. इस मामले में पुलिस कुछ घंटे के भीतर ही हत्यारों तक पहुंच गई. दरअसल पुलिस को मौके पर भरे ट्रक का गेट खुला मिला और चालक का मोबाइल 11 बजे के बाद बंद होना मिला. इससे पुलिस का शक कबाड़ियों की तरफ ना जाकर ट्रक चालक पर गया. हत्याकांड के खुलासे में मुख्य भूमिका पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी दिलीप यादव, थाना प्रभारी अरविंद कमरे और स्टाफ की रही.

बैतूल के सारणी में चंदन मोदी हत्याकांड का खुलासा

बैतूल। जिले के सारणी में डब्ल्यूसीएल कर्मचारी की शराब के नशे में धुत बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या की. इसका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया. सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन, टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि सतपुड़ा तौल कांटे पर हुए हत्याकांड की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक चंदन मोदी और आरोपियों के बीच कोई जान पहचान, दोस्ती यारी नहीं थी. चंदन डब्ल्यूसीएल में सुरक्षा गार्ड था. वह अपनी ड्यूटी करने सतपुड़ा तौल कांटे पर पहुंचा था. तौल कांटे के पास शराब के नशे में ट्रक चालक और परिचालक मौजूद थे.

मामूली विवाद में हत्या : चंदन मोदी ने वहां मौजूद सुरेश उर्फ सूरज वामनकर को डांटकर भगाने की कोशिश की. इसी बात से गुस्सा होकर ट्रक में बैठे शिवम, रितिक और रवि ने उतरकर चंदन मोदी पर लात घूसों की बरसात कर दी. इससे भी जब मन नहीं भरा तो घसीटकर मारना-पीटना शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने चंदन मोदी को तौल कांटे से लेकर नाले तक घसीटते हुए बेरहमी से पीटा. यही वजह है कि पोस्टमार्टम में चंदन मोदी की पसली टूटी हुई मिली. जबकि अंदरूनी चोट की वजह से करीब आधा लीटर खून शरीर के अंदर जमा मिला.

पीएम रिपोर्ट में चोट के निशान : मृतक के कंधे और हाथ पर भी चोट के निशान मिले. पुलिस के मुताबिक मृतक को टॉर्च और ट्रक की टॉमी से मारा गया है. पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चंदन मोदी एक घंटे तक सुरेश, शिवम, रवि और रितिक की बर्बरता का शिकार हुआ. पुलिस ने बताया 11 बजे के बाद सुरेश उर्फ सूरज का मोबाइल बंद हो गया था. रितिक ट्रक में जाकर सो गया था. जबकि रवि अपने घर जाकर सो रहा था.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा : पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में पहले दो भाइयों के नाम सामने आ रहे थे. लेकिन मौके से मिली घड़ी के बाद हत्याकांड में दो और लोगों के शामिल होने की बात सामने आई. एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया हत्या कि वारदात के बाद मिले साक्ष्य और आसपास के लोगों से घटनास्थल पर पार्टी होने की बात सामने आई. एक-एक कर पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी लोगों को हिरासत में लिया. सभी के मोबाइल जब्त किए. मोबाइल में आखिरी फोटो 10:19 की मिली. जिसमें सुरेश और शिवम की मौजूदगी थी. जबकि चंदन मोदी 10:34 बजे ड्यूटी पर आया था.

ALSO READ:

हत्या के बाद पानी में डुबोया : पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने पहले चंदन मोदी के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की. मारने के बाद उसे पानी में डुबो दिया. मृतक के शरीर के निचले हिस्से पर कपड़ा नहीं था. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसे मारने के बाद निर्वस्त्र करके भगाना था. लेकिन चंदन के साथ आरोपियों ने इतनी ज्यादा बर्बरता की थी कि वह पहले ही मर चुका था. इस मामले में पुलिस कुछ घंटे के भीतर ही हत्यारों तक पहुंच गई. दरअसल पुलिस को मौके पर भरे ट्रक का गेट खुला मिला और चालक का मोबाइल 11 बजे के बाद बंद होना मिला. इससे पुलिस का शक कबाड़ियों की तरफ ना जाकर ट्रक चालक पर गया. हत्याकांड के खुलासे में मुख्य भूमिका पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी दिलीप यादव, थाना प्रभारी अरविंद कमरे और स्टाफ की रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.