बैतूल। थाना कोतवाली बैतूल ने मोबाइल टॉवरों से उपकरण चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो गिरोह के 5 आरोपी के साथ चोरी के 17 उपकरण बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. मामले के जानकारी एसपी सिमाला प्रसाद ने पत्रकारवार्ता के दौरान दी.
दो उपकरण चोर गिरोह का पर्दाफाश
एसपी सिमाला प्रसाद ने कहा कि, जिले में बढ़ती टेलीकॉम कंपनियों के संचार उपकरण की चोरी की वारदातों को रोकने और गम्भीरता से कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारी कोतवाली अपाला सिंह को आदेशित किया गया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो उपकरण चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पाँचों चोरों से करीब 17 उपकरणों की तस्दीक पश्चात उन्हें जप्त किया गया है.
हाथ लगे 5 आरोपी
कोतवाली पुलिस के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के बाद सोनाघाटी रेलवे ट्रेक के पास से पाँच संदिग्ध मो. शोएब (19) निवासी मेरठ, शदाब खान (25) निवासी मेरठ, नबाव (50) निवासी मेरठ, मुबीन (30) निवासी मेरठ और बाबूराव (43) निवासी बोरदेही को पकड़ा गया है.
पूछताछ में सामने आई यह जानकारी
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि, चोरी किए उपकरण टेलीफोन कंपनियों के टावर केबिनेट रूम का ताला तोड़कर किए गए हैं. इसके साथ ही, आरोपियों ने बैतूल के पट्टन, बोरदेही, आठनेर, झल्लार, भीमपुर के अलावा होशंगाबाद के डोलारिया, महाराष्ट्र के वरुड़ जिला अमरावती में भी वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल आरोपियों से बैतूल के साथ अन्य जिलों में हो रही चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.