ETV Bharat / state

बैतूल: कोरोना कर्फ्यू का असर, दिनभर बाजारों में उमड़ी खरीददारों की भीड़ - Corona Patient

बैतूल में 9 दिन के कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए आज दिनभर बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ी.

people gathered in market
बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 9:27 PM IST

बैतूल. शुक्रवार शाम से जिले भर में 9 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों के देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए आज दिन भर बाजार और सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों की मानें तो 9 दिन के बाद भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए उन्होंने पहले से ही एक महीने का जरूरी सामान खरीद लिया. आज सुबह से ही सभी किराना, सब्जी मार्केट और होटलों में भीड़ रही, जो देर शाम तक देखने को मिली.

लोगों ने की एक महीने के सामान की खरीददारी

दुकानदारों के मुताबिक, लोगों ने जरूरत से ज्यादा राशन की खरीदी की है, ताकि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो. लोगों ने एक करीब एक महीने का सामान खरीद लिया है. बैतूल में बीते तीन महीने में 700 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अप्रैल में अभी तक 539 कोरोना के नए मामले सामने आए चुके हैं वहीं 86 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

कोरोना कर्फ्यू से इन्हें मिलेगी छूट
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे, केमिस्ट, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की सेवाएं चालू रहेंगी. खाद्य और आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी होगी. मजदूर, उद्योगों के अधिकारी-कर्मचारी को आवागमन में परिचय पत्र दिखाने पर छूट मिलेगी.

बैतूल. शुक्रवार शाम से जिले भर में 9 दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मरीजों के देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए आज दिन भर बाजार और सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों की मानें तो 9 दिन के बाद भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ने की संभावना है. इसे देखते हुए उन्होंने पहले से ही एक महीने का जरूरी सामान खरीद लिया. आज सुबह से ही सभी किराना, सब्जी मार्केट और होटलों में भीड़ रही, जो देर शाम तक देखने को मिली.

लोगों ने की एक महीने के सामान की खरीददारी

दुकानदारों के मुताबिक, लोगों ने जरूरत से ज्यादा राशन की खरीदी की है, ताकि लॉकडाउन के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो. लोगों ने एक करीब एक महीने का सामान खरीद लिया है. बैतूल में बीते तीन महीने में 700 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अप्रैल में अभी तक 539 कोरोना के नए मामले सामने आए चुके हैं वहीं 86 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़

कोरोना कर्फ्यू से इन्हें मिलेगी छूट
कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी सरकारी कार्यालय सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे, केमिस्ट, अस्पताल, पेट्रोल पंप, बैंक और एटीएम, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की सेवाएं चालू रहेंगी. खाद्य और आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी होगी. मजदूर, उद्योगों के अधिकारी-कर्मचारी को आवागमन में परिचय पत्र दिखाने पर छूट मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.