बैतूल। जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 680 करोड़ से अधिक रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इस दौरान कमलनाथ के कई भाजपाई कांग्रेस में आने को तैयार वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है. शिवराज ने कहा कि उनकी पार्टी की जो हालत है तो वो बयान देते रहते हैं. सीएम ने कहा जाकी रही भावना जैसी वो अपना घर देखे. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल जिले के मुलताई में मां ताप्ती कॉरिडोर बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने सारणी में पॉवर प्लांट लगाने का आश्वासन दिया है.
बैतूल की बहनों ने मुख्यमंत्री को बांधी 101 फीट लंबी राखीः प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहनों ने एक ऐसा तोहफा दिया कि वे भी अचरज में पड़ गए और तपाक से बोल पड़े कि मैं सोच में पड़ गया हूं कि इसे कैसे रखकर ले जाऊंगा. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा बहनों की जिंदगी बदलने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ‘ प्रारंभ की है. इस योजना से प्रभावित होकर बैतूल जिले की बहनों ने 101 फीट लंबी राखी बांधकर उन्हें धन्यवाद दिया. जिले की 556 ग्राम पंचायतों से बहनों द्वारा भेजे गए सूत के धागों को स्व सहायता समूह की बहनों के द्वारा राखी का रूप दिया गया है. बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांतिः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः’ जहां मां, बहन और बेटी की इज्जत, मान और सम्मान होता है. वहीं भगवान निवास करते हैं. इसलिए हमने बेटियों के कल्याण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई. उन्होंने कहा कि मेरी बहनों मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति है, यह बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है. योजना के फॉर्म भरना शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म सभी गांवों और शहरों के वार्डों में शिविर लगाकर भरे जा रहे हैं, आपको आवेदन के लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है.
चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए रिजर्व: सीएम ने कहा कि आज मुझे खुशी है कि मध्यप्रदेश की धरती पर 40 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि हमने बहनों को राजनीति में भी सशक्त किया. स्थानीय निकायों के चुनाव में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए रिजर्व की. हमने एक और क्रांति का शंखनाद करते हुए पुलिस की भर्ती में 30 प्रतिशत पद बेटियों को देने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें ... |
सबके पास खुद के रहने की जमीन होगी: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत किसी के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको नि:शुल्क भू-खंड का पट्टा प्रदान कर रहने की जमीन का मालिक बनाएंगे. पेसा एक्ट में अधिसूचित क्षेत्र में रेत, पत्थर, गिट्टी की खदान में पहला हक जनजातीय सहकारी समितियों का होगा ताकि वह भी अपने गांव के संसाधन के मालिक बनें.