बैतूल। बैतूल जिले में यूरिया खाद की कमी को लेकर सांसद दुर्गादास उइके और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने कृषि मंत्री कमल पटेल से चर्चा कर 18 हजार मीट्रिक टन खाद और देने की मांग की है. सांसद और विधायक ने यूरिया खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री को पत्र भी लिखा है.
दुर्गादास उइके और विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने पत्र में कृषि मंत्री को बताया कि बैतूल जिले में वर्तमान खरीफ मौसम के लिए 56 हजार 415 मीट्रिक टन उर्वरक की मांग की गई थी. जबकि 27148 मीट्रिक टन यूरिया खाद ही जिले को प्राप्त हुई थी. जिसे किसानों को बांट दिया गया है. वर्तमान में लगभग 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुवाई हो चुकी है.
निंदाई, गुढाई और डौरा का काम किसानों द्वारा किया जा रहा है. किसानों को मक्का, धान, सोयाबीन ,मुंगफल्ली इत्यादि फसलों में यूरिया खाद की जरूरत है. सांसद-विधायक ने कृषि मंत्री को बताया कि जिले के किसान खाद की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल से 15 जुलाई तक 18 हजार मै.टन यूरिया खाद की मांग की है. जिसके लिए कमल पटेल ने सांसद और विधायक को मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है.