बैतूल। शादी में फोटोग्राफी के दौरान महिलाओं पर अभद्र कमेंट का मामला सामने आया है. शाहपुर थाना क्षेत्र हठीकुंड गांव की घटना है. महिलाओं पर अभद्र कमेंट पर 2 युवकों ने विरोध किया तो चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मृत और घायल दोनों ही वधू पक्ष के ही बताए जा रहे हैं.
जानिए पूरा मामला: शाहपुर थाना प्रभारी एआर खान ने बताया कि "हाथीकुंड गांव में बीती रात एक शादी में फोटोग्राफी के दौरान वधु पक्ष के व्यक्ति ही आपस मे जमकर भिड़ गए. यादव परिवार में शादी की रस्मों के बाद फोटोग्राफी चल रही थी. फोटोग्राफी के दौरान कुछ युवक महिलाओं पर अभद्र कमेंट कर रहे थे, जिस पर चंद्रशेखर यादव और मोहन यादव ने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में चाकूबाजी शुरू हो गई."
आरोपी की तलाश: उन्होंने बताया कि "हाथी कुंड का निवासी देवेंद्र यादव और लावण्या निवासी विक्की यादव ने चंद्रशेखर और मोहन पर चाकू से हमला कर दिया. चंद्रशेखर के सीने के पास चाकू से पांच वार किए. जिससे कि चंद्रशेखर गंभीर रुप से जख्मी हो गया, वहीं मोहन मामूली रुप से घायल हो गया. दोनों को पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर चंद्रशेखर की मौत हो गई. घायल मोहन को जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद देवेंद्र और विक्की मौके से फरार हो गए. आरोपी की तलाश की जा रही है."