ETV Bharat / state

बैतूल में 2 बड़े हादसे, नदी में नहाने के दौरान डूबने से कुल 4 बच्चों की मौत - डूबने से 4 की मौत

बैतूल से मंगलवार को 2 हादसे सामने आए, जहां अलग-अलग जगहों पर कुल 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. इसमें खरपड़ा नदी में नहाने के दौरान डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई, वहीं डगड़गा नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हुई है.

died due to drowning
डूबने से 4 की मौत
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 6:50 AM IST

बैतूल। बैतूल जिले में मंगलवार को दो घटनाओं में नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. पहला हादसा साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ढोढरामोहार गांव में खरपड़ा नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. वहीं चोपना थाना क्षेत्र के डगड़गा नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपेगी.

3 की डूबने से मौत, एक ने झाड़ियां पकड़कर बचाई जान: सांईखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि "मंगलवार को ढोढरा माेहार गांव के पास खरपड़ा नदी में गोंडी गौला निवासी आर्यन(11), ढोढरा मोहार निवासी आयुष(6), हिमांजय(10) और शिवम(8) नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में जाकर डूबने लगे, तीनों दोस्तों को गहरे पानी में डूबता हुआ देखकर शिवम ने नदी में झाड़ियां पकड़ लीं और जैसे-तैसे नदी के किनारे पर पहुंच गया. इसी दौरान आर्यन, आयुष और हिमांजय नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई."

डहेरिया ने आगे बताया कि "नदी के किनारे पर आए शिवम ने गांव में पहुंचकर तीनों के डूबने की सूचना परिवार के लोगों को दी, परिजन और ग्रामीण तत्काल ही नदी की ओर भागे. जब बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो गांव के ही तैराक नदी में कूदे और एक के बाद एक तीनों के शवों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डहेरिया के साथ पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया, देर शाम तीनों बच्चों के शव बाहर निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई करने के बाद मुलताई के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

Read More:

मां और सहेली के साथ नहाने गई थी बालिका: चोपना थाना क्षेत्र के डगडगा गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे मां और सहेली के साथ नहाने गई 6 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर चोपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मंगलवार रात करीब 9 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. चोपना थाने के एएसआई विनोद मालवीय ने बताया "मां व सहेली के साथ नदी नहाने गई 6 वर्षीय बालिका शिवांगी भुसुमकर की डूबने से मौत हो गई, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

बैतूल। बैतूल जिले में मंगलवार को दो घटनाओं में नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों की मौत हो गई. पहला हादसा साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ढोढरामोहार गांव में खरपड़ा नदी में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूब गए, जिससे तीनों की मौत हो गई. वहीं चोपना थाना क्षेत्र के डगड़गा नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपेगी.

3 की डूबने से मौत, एक ने झाड़ियां पकड़कर बचाई जान: सांईखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डहेरिया ने बताया कि "मंगलवार को ढोढरा माेहार गांव के पास खरपड़ा नदी में गोंडी गौला निवासी आर्यन(11), ढोढरा मोहार निवासी आयुष(6), हिमांजय(10) और शिवम(8) नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान वे गहरे पानी में जाकर डूबने लगे, तीनों दोस्तों को गहरे पानी में डूबता हुआ देखकर शिवम ने नदी में झाड़ियां पकड़ लीं और जैसे-तैसे नदी के किनारे पर पहुंच गया. इसी दौरान आर्यन, आयुष और हिमांजय नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई."

डहेरिया ने आगे बताया कि "नदी के किनारे पर आए शिवम ने गांव में पहुंचकर तीनों के डूबने की सूचना परिवार के लोगों को दी, परिजन और ग्रामीण तत्काल ही नदी की ओर भागे. जब बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो गांव के ही तैराक नदी में कूदे और एक के बाद एक तीनों के शवों को बाहर निकाला. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डहेरिया के साथ पुलिस अमला भी मौके पर पहुंच गया, देर शाम तीनों बच्चों के शव बाहर निकालने के बाद पंचनामा कार्रवाई करने के बाद मुलताई के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

Read More:

मां और सहेली के साथ नहाने गई थी बालिका: चोपना थाना क्षेत्र के डगडगा गांव में मंगलवार शाम करीब 4 बजे मां और सहेली के साथ नहाने गई 6 वर्षीय बालिका की डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर चोपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मंगलवार रात करीब 9 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया. चोपना थाने के एएसआई विनोद मालवीय ने बताया "मां व सहेली के साथ नदी नहाने गई 6 वर्षीय बालिका शिवांगी भुसुमकर की डूबने से मौत हो गई, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचाया गया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.