बैतूल। कार सहित लापता युवकों में से एक युवक का शव जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के झाड़कुंड के पास मिल गया है. वही, दूसरे युवक की भी सरगर्मी से तलाश जारी है. शहर के दो नवयुवकों के अचानक गायब हो जाने से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया था. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही थी. युवकों के मोबाइल की आखरी लोकेशन सदर में मिली थी. इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी. इसके बाद से मोबाइल बंद होने के कारण कोई जानकारी न मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तलाश की.
एक का शव बरामद: इस बीच गंज स्थित अंडर ब्रिज से मोक्षधाम जाने वाले नाले में युवकों की कार मिल गई. पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला. बता दें कि दोनों युवक 25 जून को हुई तेज बारिश में नाले के पानी के बहाव को समझ नहीं पाए और कार पार करते समय माचना नदी में बह गए. बैतूल गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि ''पहले नाले से केवल कार ही बरामद हुई. पुलिस गोताखारों एवं अन्य माध्यमों से नाले और आगे तक लापता युवकों की तलाश कर रही थी. इसी बीच नितिन तिवारी का शव झाड़कुंड ग्राम के पास मिट्टी में धंसी हुई हालत में मिल गया.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
25 जून से थे लापता: बैतूल गंज क्षेत्र के हमलापुर निवासी राहुल शर्मा (32) और पटवारी कॉलोनी निवासी नितिन तिवारी (24) दोनों के लापता होने की शिकायत गंज पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. परिजनों के मुताबिक दोनों 25 जून की रात में अपने दोस्त के साथ खाना खाने का बोलकर गए थे. नितिन बाइक से निकला था, लेकिन नितिन बाइक छोड़कर राहुल के साथ कार चला गया था. इसके बाद से दोनों युवकों का परिजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों ने सोचा कि अगले दिन सुबह आ जाएंगे, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद आए और तलाश शुरू जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.