भिंड। मो थाना के झाकरी चौकी पर पदस्थ एएसआई रूपदेव सहाय सिंह पैकरा की ड्यूटी के दौरान ह्र्दय गति रुकने से मौत हो गई. एएसआई छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के साचबहार थाना के तपकरा के रहने वाले थे. एएसआई रूपदेव सहाय सिंह पैकरा पिछले तीन साल से मौ थाना के झाकरी चौकी पर तैनात थे.
उन्हें ड्यूटी के दौरान तेज दर्द होने की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें कमरे पर आराम के लिए भेज दिया गया. लेकिन उनका दर्द कम नहीं हुआ तो उन्हें गोहद अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए.
एएसआई रूपदेव सहाय के परिवार में पत्नी राधिका, इसके अलावा दो बेटी रानी, दिव्यानी और बेटा शिवम सिंह हैं. एएसआई के तीनों बच्चे भिंड में ही रहकर पढ़ाई कर रहे थे. एएसआई को लॉकडाउन के कारण झाकरी में पदस्थ किया गया था.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
एएसआई की मौत से पत्नी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है और पत्नी की भी हालत खराब है. फिलहाल एएसआई का पोस्टमार्टम कर दिया गया है.