बैतूल। बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके के प्रयासों से आमला-बैतूल के मध्य चलने वाली एबीशटल अब इटारसी तक चलेगी. एबीशटल को इटारसी तक चलाने की रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दे दी गई है और आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
जिले के रेल यात्री इस ट्रेन को इटारसी तक चलाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे. जिसके लिए सांसद दुर्गादास उइके लगातार प्रयासरत थे. उन्होंने रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड स्तर पर भी इसके लिए प्रयास किए थे.
बताया गया है कि कोविड 19 की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर स्थिति सामान्य होने पर गाडी क्रमांक 51239/51240 जब चलना शुरू होंगी तो इस ट्रेन को इटारसी तक चलाया जाएगा.
बहुत सी पैसेंजर ट्रेनों को बंद करने और एक्सप्रेस बनाने की चर्चाओं के बीच एबी (आमला-बैतूल) शटल का इटारसी तक विस्तार मिलना जिले के यात्रियों के लिए एक बडी सौगात है. एबी शटल का इटारसी तक विस्तार किए जाने पर डीडी उइके ने रेल मंत्री पीयुष गोयल का आभार व्यक्त किया है.
डीडी उइके ने कहा कि रेलमंत्री ने इस अति पिछडे आदिवासी बाहुल्य जिले की गरीब जनता की आर्थिक स्थिती को समझा और ये सौगात दी है. उइके ने अपेक्षा व्यक्त की है कि जब भी इस पैसेंजर ट्रैन का संचालन प्रारंभ हो, तो इसे नए एवं सुविधाजनक ईएमयु रैंक से चलाया जाएगा.