बैतूल। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के मंत्री कमल पटेल गुरुवार को घोड़ाडोंगरी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान क्षेत्र के चिचोली ब्लॉक के दौरे पर कृषि मंत्री रहे हैं. कृषि मंत्री कमल पटेल दोपहर 2:30 बजे घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के गुरु साहब बाबा की समाधि मलाजपुर में आयोजित होने वाले मेले का शुभारंभ करेंगे. कृषि मंत्री कमल पटेल मलाजपुर में 17 नवीन पेयजल योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही मलाजपुर पंचायत द्वारा विभिन्न कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण के कार्यक्रम संपन्न करेंगे.
इसके अलावा कमल पटेल का चिचोली नगर परिषद में भी कुछ कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम रखा गया है. कमल पटेल शाम को वापस हरदा के लिए रवाना होंगे.