बैतूल। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनियन के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आज समापन हुआ, जिसमें 30 जिलों के 192 कार्यकर्ता शामिल हुईं. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के द्वारा मानदेय में कटौती को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किया. सम्मेलन में ये भी तय हुआ कि उनकी मांगों को लेकर 11 नवंबर को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इसके अलावा सम्मेलन में कुपोषण के लिए सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराया गया. यूनियन की आल इंडिया जनरल सेकेट्री एआर सिंधु ने कहा कि शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के बजाए केंद्र सरकार अपना प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जमीनी स्तर पर पर लाने वाले आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रमुख योगदान है. लेकिन सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. केंद्र सरकार ने बजट बढ़ाने के बजाए उसमें कटौती कर रही है.