बैतूल। न्यायालय के अपर सत्र न्यायाधीश की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. अपर सत्र न्यायाधीश रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आवासीय क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं. न्यायाधीश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम सीएल चनाप, तहसीलदार सुधीर जैन, नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा उनके आवास पर पहुंचे. वहीं बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृतफले के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी न्यायाधीश के निवास पर पहुंची.
बीएमओ डॉक्टर पल्लव ने बताया कि बुखार होने के चलते 14 अगस्त को न्यायाधीश का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. रविवार शाम में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. किन परिस्थितियों में न्यायाधीश कोरोना की चपेट में आए इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. वहीं जेल में विचाराधीन कैदी भी पॉजिटिव आया है, आरोपी गुरुवार को जेल में आया और शनिवार को छूट गया था.