बैतूल। भैंसदेही क्षेत्र में बीते 2 दिनों से हो रही बारिश से जहां आम लोगों ने तेज गर्मी और उमस से राहत पाई है. तो वहीं क्षेत्र की सभी नदियां नाले एवं डैम पानी से लबालबा हो गए हैं. बीते एक सप्ताह से बारिश नहीं होने से लोग गर्मी और उससे परेशान हो रहे थे. लेकिन रविवार दोपहर में लगभग एक घंटे की बारिश ने लोगों को तेज गर्मी से राहत प्रदान की है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अभी तक इलाके में 44 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो औसत बारिश के बराबर है. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह बारिश किसानों के लिए दोहरी मार साबित हो सकती है, चूंकि किसान पहले ही पीला मोजक और सोयाबीन के पौधों में फल्लियां नहीं लगने से परेशान थे, वहीं यह बारिश अब और मुश्किल बढ़ाती नजर आ रही है.
वहीं बैतूल के भैंसदेही विकासखंड के ग्राम चिल्कापुर में खेत में मजदूरी कर रहे एक मजदूर की आकाशीय बिजली गिरने मौत हो गई. वहीं जबकि तीन लोग घायल हो गए. परिजनों के मुताबिक ग्राम चिल्कापुर के एक खेत में 4 मजदूर गन्ना बाड़ी बांधने का काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से कड़कड़ाती आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर काम कर रहे मजदूर की मौत हो गई. वहीं अन्य तीन लोग घायल हो गए जिन्हे तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने काड़मा कास्देकर को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों का शासकीय अस्पताल में इलाज किया गया.