ETV Bharat / state

बैतूल: तवा नदी में गिरा ट्रक, छह लोगों की मौके पर हुई मौत

बैतूल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पांच मजदूर और ट्रक चालक की मौत हो गई. घटना घोड़ाडोंगरी तहसील की है, जिसमें मंगलवार सुबह चोपना थाना क्षेत्र में एक लोहे के सरियों से भरा ट्रक तवा नदी के पुल से नीचे गिर गया.

Truck fell in Tawa river
नदी में गिरा ट्रक
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 5:11 PM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से मंगलवार सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में ट्रक चालक और पांच मजदूर शामिल हैं. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत का पता चला था और बाकी लोगों के दबे होने की खबर थी, लेकिन अब तक ट्रक में फंसे 6 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सूचना मिलने पर चोपना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की सहायता से ट्रक को निकालने का कार्य किया जा रहा है.

तवा नदी में गिरा ट्रक

एसडीएम अनिल सोनी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, लोहे के सरियों से भरा ट्रक घोड़ाडोंगरी से शाहपुर जा रहा था, इसी दौरान तवा पुल से नीचे गिर गया. हादसे में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी गांव में रहने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मासौद निवासी ड्राइवर की घटना स्थल में मौत हुई है. सभी के शव को पुलिस ने ट्रक से निकाल लिए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं अभी भी ट्रक को निकालने का प्रयास जारी है.

छह लोगों की मौत

सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक से सरियों को अलग कर शवों को बाहर निकाला गया है. मृतकों में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी निवासी रिकेश ( 25 साल ), बबलू भलावी (24 साल), दिलीप उइके (26 साल), संजू बटके (40 साल) ,मुन्ना सलाम (24 साल) और ड्राइवर मनोहर साहू निवासी मासोद शामिल हैं.

घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि सरिया से भरा ट्रक तवा पुल के नीचे गिर गया था, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. क्रेन बुलाकर ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया, इसके बाद शव को निकालकर पीएम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक में बैठे मजदूर पिपरी गांव के रहने वाले हैं, जबकि ट्रक मुलताई का है.

एसडीएम मौके पर मौजूद

एसडीएम अनिल सोनी ने बताया कि तवा नदी के पुल से एक ट्रक नीचे गिर गया हादसे में ड्राइवर और पांच मजदूरों की मौत हुई है. सभी छह लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. शव को पीएम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया हैं. घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शवों का पीएम किया जा रहा है.

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से मंगलवार सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया. ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. मरने वालों में ट्रक चालक और पांच मजदूर शामिल हैं. हादसे के दौरान तीन लोगों की मौत का पता चला था और बाकी लोगों के दबे होने की खबर थी, लेकिन अब तक ट्रक में फंसे 6 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. सूचना मिलने पर चोपना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्रेन की सहायता से ट्रक को निकालने का कार्य किया जा रहा है.

तवा नदी में गिरा ट्रक

एसडीएम अनिल सोनी एवं घोड़ाडोंगरी तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि, लोहे के सरियों से भरा ट्रक घोड़ाडोंगरी से शाहपुर जा रहा था, इसी दौरान तवा पुल से नीचे गिर गया. हादसे में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी गांव में रहने वाले पांच मजदूरों की मौत हो गई. वहीं मासौद निवासी ड्राइवर की घटना स्थल में मौत हुई है. सभी के शव को पुलिस ने ट्रक से निकाल लिए हैं. हादसे की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए, जिससे घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं अभी भी ट्रक को निकालने का प्रयास जारी है.

छह लोगों की मौत

सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक से सरियों को अलग कर शवों को बाहर निकाला गया है. मृतकों में घोड़ाडोंगरी तहसील के पिपरी निवासी रिकेश ( 25 साल ), बबलू भलावी (24 साल), दिलीप उइके (26 साल), संजू बटके (40 साल) ,मुन्ना सलाम (24 साल) और ड्राइवर मनोहर साहू निवासी मासोद शामिल हैं.

घटनास्थल पर मौजूद थाना प्रभारी

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

चोपना थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी ने बताया कि सरिया से भरा ट्रक तवा पुल के नीचे गिर गया था, हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. क्रेन बुलाकर ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया, इसके बाद शव को निकालकर पीएम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक में बैठे मजदूर पिपरी गांव के रहने वाले हैं, जबकि ट्रक मुलताई का है.

एसडीएम मौके पर मौजूद

एसडीएम अनिल सोनी ने बताया कि तवा नदी के पुल से एक ट्रक नीचे गिर गया हादसे में ड्राइवर और पांच मजदूरों की मौत हुई है. सभी छह लोगों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं. शव को पीएम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया हैं. घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शवों का पीएम किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.