बैतूल। ताप्ती नदी पर बने बैतूल जिले के सबसे बड़े पारसडोह डैम के 6 गेटों को रूटीन टेस्टिंग के लिए पहली बार खोला गया, जो सफल रहा. इस वक्त डैम में लगभग 42 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी भरा है. 18 करोड़ की लागत से बने इस डैम की क्षमता 69.81 मीलियन क्यूबिक मीटर है, इस डैम का निर्माण 2017 में किया गया था.
डैम के गेट खुलने से पहले जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री और एसडीएम द्वारा पूजन-पाठ कि गया. पहली बार डैम के गेट खुलने की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचे थे.
जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री का कहना है कि बांध निर्माण के बाद पर्याप्त जलभराव होने पर पारसडोह डैम के 6 गेट एक-एक फिट खोलकर टेस्टिंग की गई. सफलता पूर्वक टेस्टिंग होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. बताया जा रहा है कि आगामी रवि फसल के लिए 5 से 6 हजार हेक्टेयर में सिंचाई के लिए किसानों को भरपूर पानी उपलब्ध कराया जाएगा.