बैतूल। घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के चिचोली नगर परिषद के वार्ड 4 शिवाजी वार्ड में शनिवार को 40 साल पुरानी जर्जर हो चुकी पानी की टंकी को गिरा दिया गया. इसके लिए भोपाल से 8 सदस्यों वाली टेकेनीशियन की टीम चिचोली पहुंची थी. टंकी के डिस्मेंटल होने की प्रक्रिया के बाद अब इस स्थान पर नगर परिषद में प्रगतिरत जल आवर्धन योजना से नई पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा.
भोपाल से आए टेक्निशियन तारीख खान ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक 40 से अधिक पानी की टंकियों को तोड़ा जा चुका है. इससे वे मुलताई में 5 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी को भी कुशलतापूर्वक तोड़ चुके हैं.
![40 year old water tank dropped in Chicholi Municipal Council Betul](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bet-ghoradongri-01-panikitankigirai-raw-mp10017_07112020144140_0711f_1604740300_364.jpg)
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने किया था लोकार्पण
शिवाजी वार्ड में 125 लाख पानी स्टोर करने की क्षमता वाली पानी की टंकी का लोकार्पण पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने किया था, इसका उपयोग करीब 20 साल तक किया गया, उसके बाद से इसका उपयोग नहीं हो रहा था.
![40 year old water tank dropped in Chicholi Municipal Council Betul](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bet-ghoradongri-01-panikitankigirai-raw-mp10017_07112020144140_0711f_1604740300_408.jpg)