ETV Bharat / state

बैतूल में थ्रेसर चलाने वाले 2 युवकों की डैम में डूबने से मौत, SDRF की टीम ने एक दिन बाद निकाले शव

कहते हैं मौत की जगह और समय पहले ही निश्चित रहता है. वह तो सिर्फ बहाना ढूंढती है. बैतूल की एक घटना यही संदेश देती है. जानकारी के अनुसार यहां दो युवक साेयाबीन की दावन के लिए थ्रेसर चलाने आए थे. अचानक वह यह काम छोड़कर थोड़ी दूर पर डैम के तलाब में नहाने चले गए. गये तो थे वह नहाने लेकिन दोबारा थ्रेसर चलाने वापस नहीं लौट पाए. एसडीआरएफ की टीम ने एक दिन बाद उनके शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

betul 2 youths died due to drowning in dam
एसडीआरएफ की टीम ने एक दिन बाद निकाले शव
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 12:48 PM IST

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में रविवार को दो युवक डैम में डूब गए थे. जिनके शव सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाले. दोनों युवक खेत में थ्रेसर चलाने गए थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. घटना की जांच की जा रही है.

अंधेरा होने के कारण रविवार रात को रोक दिया गया रेस्क्यूः बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के महिलावाड़ी गांव में रविवार को दो युवक डैम डूब गए थे. रविवार की शाम अंधेरा होने से रेस्कयू अभियान को एसडीईआरएफ की टीम द्वारा रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके एक घण्टे बाद ही दोनों युवकों के शव डैम में मिल गए.दोनो के शवों को बाहर निकालकर मुलताई के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सावरी निवासी हिमांशु पाठेकर और भयावाड़ी बैतूल निवासी राहुल उइके दोनों महिलावाड़ी के खेत में सोयाबीन की दावन करने के लिए गए हुए थे. दोनो थ्रेसर चलाते थे.दावन के दौरान दोनों पास ही बने तालाब में नहाने के लिए चले गए थे. जब बहुत देर तक वे दोनों नहाकर बाहर नहीं आए तो लोग तालाब पर पहुंचे, जहां पर एक युवक की चप्पल भी पड़ी हुई दिखाई दी.

Indore Student Drowning Death छुट्टी मारकर पिकनिक मनाने गए 3 छात्र, 2 की तालाब में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार को मिले दोनो के शवः डैम पर चप्पल मिलने के बाद से ही एसडीईआरफ टीम दोनो को डैम में खोज रही थी. कल रेस्क्यू अभियान को अंधेरा हो जाने के बाद रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह फिर से अभियान को शुरू किया गया था. इसके 1 घंटे के भीतर ही दोनों के शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाले. कमांडेंट एसआर आजमी का कहना है कि सूचना मिली थी कि दो युवक डैम में डूब गए हैं. एसडीईआरएफ की टीम कल शाम को रेस्क्यू के लिए डैम पर पहुंची थी.अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो नहीं हो पाया था. सोमवार की सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों के शव बाहर निकाले गए.

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में रविवार को दो युवक डैम में डूब गए थे. जिनके शव सोमवार को रेस्क्यू ऑपरेशन कर एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाले. दोनों युवक खेत में थ्रेसर चलाने गए थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं. घटना की जांच की जा रही है.

अंधेरा होने के कारण रविवार रात को रोक दिया गया रेस्क्यूः बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के महिलावाड़ी गांव में रविवार को दो युवक डैम डूब गए थे. रविवार की शाम अंधेरा होने से रेस्कयू अभियान को एसडीईआरएफ की टीम द्वारा रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जिसके एक घण्टे बाद ही दोनों युवकों के शव डैम में मिल गए.दोनो के शवों को बाहर निकालकर मुलताई के सरकारी अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि सावरी निवासी हिमांशु पाठेकर और भयावाड़ी बैतूल निवासी राहुल उइके दोनों महिलावाड़ी के खेत में सोयाबीन की दावन करने के लिए गए हुए थे. दोनो थ्रेसर चलाते थे.दावन के दौरान दोनों पास ही बने तालाब में नहाने के लिए चले गए थे. जब बहुत देर तक वे दोनों नहाकर बाहर नहीं आए तो लोग तालाब पर पहुंचे, जहां पर एक युवक की चप्पल भी पड़ी हुई दिखाई दी.

Indore Student Drowning Death छुट्टी मारकर पिकनिक मनाने गए 3 छात्र, 2 की तालाब में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

सोमवार को मिले दोनो के शवः डैम पर चप्पल मिलने के बाद से ही एसडीईआरफ टीम दोनो को डैम में खोज रही थी. कल रेस्क्यू अभियान को अंधेरा हो जाने के बाद रोक दिया गया था. सोमवार की सुबह फिर से अभियान को शुरू किया गया था. इसके 1 घंटे के भीतर ही दोनों के शव रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाले. कमांडेंट एसआर आजमी का कहना है कि सूचना मिली थी कि दो युवक डैम में डूब गए हैं. एसडीईआरएफ की टीम कल शाम को रेस्क्यू के लिए डैम पर पहुंची थी.अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो नहीं हो पाया था. सोमवार की सुबह दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों के शव बाहर निकाले गए.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.