बैतूल। बिसनुर में शुक्रवार की रात दलितों की एक दुकान में आग और दूसरी दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने रविवार को सरपंच के देवर समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के परिजनों ने इस घटना को सोची समझी साजिश बताया है.
बता दें कि ग्राम बिसनुर में एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली थी. जिसके बाद दबंगों ने प्रेमी युवक की दुकान में आग लगा दी, तो वहीं एक दुकान में तोड़फोड़ की थी. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल था. जिसके बाद एहतियातन प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगा दी थी.
ये है पूरा मामला:- लव मैरिज से नाराज परिजनों ने युवक के दुकान में लगाई आग, गांव में लगी धारा 144