बड़वानी। जिले से गुजरने वाले मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने सड़क किनारे बच्चे को जन्म दिया. जानकारी के मुताबिक प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला ने बालसमुंद बैरियर के पास 10 और 11 मई की दरम्यानी रात को ट्रक रुकवाकर सड़क किनारे एक बच्चे को जन्म दिया. लॉकडाउन के कारण यह श्रमिक परिवार महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश के बहराइच के सफर पर था.
ओझर गांव के डॉक्टर फैजल अली के मुताबिक सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे. लेकिन उनके आने से पहले महिला को प्रसव हो चुका था. उन्होंने बताया कि बाद में महिला को एंबुलेंस से ओझर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
फिलहाल मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. महिला के पति अच्छेवर लाल ने बताया कि मार्च के अंतिम हफ्ते में लॉकडाउन लागू होने के बाद वो बेरोजगार हो गया था. इसलिए उसने परिवार सहित मुंबई छोड़ने का फैसला किया.
ट्रक में मौजूद किसी भी महिला ने नहीं की मदद
महिला के पति अच्छेवर लाल ने बताया कि यात्रा के दौरान उसकी पत्नी को असहनीय दर्द होने पर उन्होंने ड्राइवर से ट्रक रोकने के लिए कहा और पत्नी का सड़क किनारे प्रसव कराया. उन्होंने बताया कि ट्रक में मौजूद अन्य महिलाओं ने इसमें कोई मदद नहीं की. हालांकि, प्रसव के कारण श्रमिकों के जत्थे ने अपनी यात्रा कुछ समय के लिए रोक दी. डॉ अली के मुताबिक महिला और बच्चे को सोमवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. क्योंकि ट्रक में यात्रा कर रहे अन्य लोगों ने सफर जारी रखने की इच्छा जताई. हालांकि अस्पताल स्टाफ ने महिला को कपड़े और जरुरत का सामान दिया. इस दंपति और नवजात का अभी 1100 किलोमीटर का सफर बाकि है.