बड़वानी। जिले के सेंधवा में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, ये प्रतियोगिता 12 से 16 नवंबर तक होगी, जिसकी तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं. इस प्रतियोगिता में कुल 12 सौ विद्यार्थी भाग लेंगे.
सचिव राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि पांच दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में सभी राज्यों की टीमें शिरकत करेंगी. प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विदेशी टीमें भी बड़वानी पहुंच रही है, जिसमे कतर, ओमान, दुबई, शारजहां और मस्कट की टीमें भी शामिल होंगी. वॉलीबॉल खेल चैंपियनशिप के लिए 8 ग्राउंड तैयार किए गए हैं, साथ ही राष्ट्रीय स्तर के रेफरी भी आमंत्रित किए गए हैं.
देश की 75 समेत 11 विदेशी टीमों के कुल 1200 सौ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. इस प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई के द्वारा आब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है.